Advertisement

जानें कैसे इजराइल से गुजरात पहुंचा डायमंड कटिंग-पॉलिश का कारोबार

लगभग दो दशक पहले ही गुजरात ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव से यह ताज छीना है. इस कारोबार में भारत की महारत डायमन्ड की खदान से निकलने वाले रॉ डायमन्ड की कटिंग और पॉलिशिंग के क्षेत्र में है. वहीं इजराइल मौजूदा समय में भी पूरी दुनिया के लिए डायमन्ड ट्रेडिंग का सबसे बड़ा केन्द्र बना हुआ है.

डायमन्ड ट्रेडिंग का हब है इजराइल डायमन्ड ट्रेडिंग का हब है इजराइल
राहुल मिश्र
  • सूरत,
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

गुजरात का सूरत अब ग्लोबल डॉयमंड कारोबार का हब है. लगभग दो दशक पहले ही गुजरात ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव से यह ताज छीना है. इस कारोबार में भारत की महारत डायमन्ड की खदान से निकलने वाले रॉ डायमन्ड की कटिंग और पॉलिशिंग के क्षेत्र में है. वहीं इजराइल मौजूदा समय में भी पूरी दुनिया के लिए डायमन्ड ट्रेडिंग का सबसे बड़ा केन्द्र बना हुआ है.

Advertisement

चीन, रूस, अफ्रीका समेत भारत से आने वाले बेजोड़ तराशे हुए हीरे अब भी तेल अवीव के शोरूम में बेचे जाते हैं. अभी भी अफ्रीका और रूस की खदानों से निकलने के बाद लगभग सभी हीरे तेल अवीव में कटिंग और पॉलिशिंग के लिए लाया जाता है. यहां से सूरत के कारोबारी डायमन्ड की कटिंग और पॉलिशिंग के काम का ऑर्डर लाते हैं और काम पूरा होने के बाद इजाराइल में स्थित डायमन्ड ट्रेडर्स दुनियाभर में अंगूठी, पेंडेंट, स्विस घड़ियां, पर्स इत्यादि में लगाने के लिए छोटे-बड़े आकारों में डायमन्ड को बेचने का काम करते हैं.

80 के दशक में तेल अवीव से सूरत पहुंचा डायमन्ड कारोबार

वैश्विक डायमन्ड कारोबार में 1980 के दशक तक इजराइल को डायमन्ड हब कहा जाता था. तेल अवीव और आसपास के कुछ शहरों में डायमन्ड इंडस्ट्री का 80 फीसदी कारोबार होता था जिसमें डायमन्ड कटिंग, पॉलिशिंग से लेकर सेल तक शामिल था.

Advertisement

इसे पढ़ें: कैसे हुआ PNB में महाघोटाला, बैंक में जमा आपके हर 100 रुपये में से 30 गायब?

लेकिन इस दशक के दौरान सूरत के कुछ हीरा कारोबारी सस्ती लेबर कॉस्ट और नई टेक्नोलॉजी पर जल्द महारत पाने के बूते इजराइल से इस कारोबार को छीनकर अपना लोहा मनवाने में सफल हुए. मौजूदा समय में जहां भारत में दुनिया का 85 फीसदी डायमन्ड कटिंग और पॉलिशिंग के लिए आता है वहीं मुद्रा में कुल कारोबार का लगभग 60 फीसदी सूरत में होता है.

सूरत ने 2001 से 2010 के बीच किया कमाल

इजराइल के ट्रेड आंकड़ों के मुताबिक 2001 में डायमन्ड कारोबार इजराइल के कुल एक्सपोर्ट का 60 फीसदी था. लेकिन सूरत के केन्द्र में आने की कवायद के चलते उसके एक्सपोर्ट में डायमन्ड कारोबार 41 फीसदी पर सिमटा और 2010 में यह घटकर महज 27 फीसदी के आसपास रह गया.

इसे पढ़ें: हम देखते रह गए और 'न्यू इंडिया' से 50 साल आगे निकल गया 'न्यू चाइना'

मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक इजराइल में वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान जहां डायमन्ड कटिंग और पॉलिशिंग में एक्सपोर्ट महज 1.3 बिलियन डॉलर का रहा वहीं इस दौरान भारत ने कुल 22 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट किया. इसके अलावा जहां 1980 और 1990 के दशक में इजराइल के डायमन्ड इंडस्ट्री 25 से 35 हजार लोग काम करते थे आज महज 500 से 1000 लोग काम करते हैं. सूरत की डायमन्ड इंडस्ट्री में मौजूदा समय में 4,500 कंपनियां हैं जहां लगभग 5 लाख लोगों को राजगार मिला है.

Advertisement

डायमन्ड ट्रेडिंग पर कायम है बादशाहत

रफ डायमन्ड की कटिंग और पॉलिशिंग के काम में सूरत भले ग्लोबल हब बन चुका है लेकिन डॉयमन्ड के कुल कारोबार में आज भी इजराइल की बादशाहत कायम है. ईवन-जौहर की किताब माइन टू मिस्ट्रेस के मुताबिक 1939 में ग्लोबल डायमन्ड कारोबार में फिलिस्तीन में चार डायमन्ड कटिंग प्लांट थे जहां 197 लोग काम करते थे.

इसे पढ़ें: काम नहीं आएगा चीनी पटाखे-लड़ियों का 'राष्ट्रवादी' बहिष्कार

1940 के दशक में जर्मनी द्वारा कब्जे के बाद बेल्जियम और हॉलेन्ड से भागकर यहूदी डायमन्ड कारोबारी पहुंचे. इस दौरान इस क्षेत्र में 33 कंपनियां बन गई और लगभग 5000 लोग इनमें काम करते थे. इसी ताकत के सहारे मौजूदा समय में इजराइल डायमन्ड कारोबार का बड़ा खिलाड़ी है और आज भी सूरत के डायमन्ड कारोबारियों को इजराइल से कटिंग और पॉलिशिंग का सबसे बड़ा काम मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement