Advertisement

सुरभि चंदना ने शुरू की नागिन 5 की शूटिंग, ऐसा होगा शरद मल्होत्रा का रोल

वहीं शो में चल रहे प्लॉट की बात करें तो हिना खान ने शो में एंट्री ले ली है. वो शो में निया शर्मा को अपनी कहानी सुना रही हैं. सीरियल में हिना आदि नागिन के किरदार में हैं तो जो सबसे पावरफुल है.

सुरभि चंदना सुरभि चंदना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

नागिन 5 शुरू हो गया है. शो में अभी हिना खान, मोहित मल्होत्रा और धीरज धूपर लीड रोल में हैं. शुरुआत में शो में मोहित और हिना की लव स्टोरी से एंटरटेन किया जाएगा. हिना शो में सबसे पावरफुल नागिन का रोल निभा रही हैं. हालांकि, शो में हिना का पार्ट ज्यादा नहीं है. हिना के बाद सुरभि चंदना नजर आएंगीं. हिना का पुनर्जन्म अवतार सुरभि निभाएंगी. सुरभि को शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल ज्वॉइन करेंगे.

Advertisement

सुरभि ने शुरू की नागिन की शूटिंग

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरभि ने शूटिंग शुरू कर दी है. सुरभि ने इस हफ्ते की शुरुआत में शो के लिए अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया. बाकी की कास्ट जल्द शूटिंग शुरू करेगी. टीम शो के लिए बन रहे बज को लेकर काफी एक्साइटेड है. वहीं हिना, मोहित और धीरज लगभग अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. सुरभि से जुड़ा नागिन 5 का प्रोमो भी जल्द ही रिलीज किया जा सकता है.

संजय दत्त को फेफड़ों का थर्ड स्टेज एडवांस कैंसर, इलाज के लिए जा सकते हैं अमेरिका

राहत इंदौरी को बॉलीवुड का आखिरी सलाम, लाजवाब हैं अफसाने तेरे...

कैसा होगा शरद का किरदार?

शो में शरद मल्होत्रा के किरदार की बात करें तो खबरें हैं कि शो में शरद निगेटिव किरदार में एंट्री लेंगे, लेकिन जल्द ही पॉजिटिव कैरेक्टर में बदल जाएंगे. मतलब शो में शरद निगेटिव किरदार निभाएंगे, लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ेगा वो पॉजिटिव बन जाएंगे. हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

वहीं शो में चल रहे प्लॉट की बात करें तो हिना खान ने शो में एंट्री ले ली है. वो शो में निया शर्मा को अपनी कहानी सुना रही हैं. सीरियल में हिना आदि नागिन के किरदार में हैं तो जो सबसे पावरफुल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement