Advertisement

रेल बजट से पहले सोशल मीडिया के जरिए लोगों से लिया सुझाव: सुरेश प्रभु

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को बताया कि उनके मंत्रालय को रेल बजट 2015-16 तैयार करने के दौरान सोशल मीडिया से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं और सुझाव मिले हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को बताया कि उनके मंत्रालय को रेल बजट 2015-16 तैयार करने के दौरान सोशल मीडिया से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं और सुझाव मिले हैं.

उन्होंने संसद में अपने पहला बजट पेश करते हुए भाषण में कहा, 'हमें सोशल मीडिया के जरिए लोगों से 20,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं मिली हैं और उनमें से कुछ सुझावों को बजट में शामिल भी किया गया है.'

Advertisement

प्रभु ने कहा कि भारतीय रेल में बदलाव की जरूरत है और उनकी सरकार की प्राथमिकता सेवाओं की गुणवत्ता है. बताया जाता है कि रेल मंत्रालय ने पिछले साल जुलाई में अपने फेसबुक और ट्विटर पेज शुरू किए थे.

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement