Advertisement

सहवाग ने इस खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, कहा- मैंने रैना को देखा है

क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट के उस्ताद सुरेश रैना आज अपना 30वां जन्मदिन मान रहे हैं. बाएं हाथ के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने साल 2005 में टीम इंडिया में अपना पहला कदम रखा था. उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो अपनी मौजूदगी का अहसास नहीं करा सके.

सुरेश रैना सुरेश रैना
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट के उस्ताद सुरेश रैना आज अपना 30वां जन्मदिन मान रहे हैं. बाएं हाथ के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने साल 2005 में टीम इंडिया में अपना पहला कदम रखा था. उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो अपनी मौजूदगी का अहसास नहीं करा सके.

रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को हुआ था
रैना ने अपने टेस्‍ट करियर के शुरुआती टेस्‍ट में शतक लगाकर बड़ा धमाका किया था. लेकिन बाद में वो कोई खास कमाल नहीं दिखा सके. सुरेश रैना अपनी तेज तर्रा बल्लेबाजी और गजब की फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement

सहवाग ने अपने अंदाज में दी रैना को बधाई
चुलबुले अंदाज के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में ट्विटर पर रैना को जन्मदिन की बधाई दी. सहवाग ने लिखा जब भी मुझसे कोई पूछता है कि क्या मैनें आईना देखा है तो मैं जवाब देता हूं, मैंने रैना देखा है.

रैना से हैं उम्मीदें
टीम इंडिया को आने वाले दिनों में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 मुकाबले खेलने हैं. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रैना का जलवा क्रिकेट चलता रहे और टीम इंडिया को जीत दिलाते रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement