Advertisement

सुरेश रैना की कामयाबी के पीछे है इस औरत का हाथ

वो ये अच्छी तरह जानती हैं कि टीम के साथ वक्त बिताने का मतलब है, उनके साथ कम समय मिलना. बावजूद इसके वो शिकायत नहीं करतीं.

सुरेश रैना और प्रियंका सुरेश रैना और प्रियंका
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

खेल के मैदान में चौकों-छक्कों की बारिश करने वाले सुरेश रैना को तो हम सभी जानते हैं लेकिन रैना के इस दूसरे रूप के बारे में कम ही लोगों को पता है.

रैना आईपीएल के इस सीजन में गुजरात लायन्स टीम के कप्तान हैं. उनकी बैटिंग के तो हम सभी दीवाने हैं लेकिन इस बार उन्होंने ये साबित कर दिया है कि रणनीति बनाने में भी वो किसी से पीछे नहीं. आईपीएल सीजन 9 में उनकी टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है और इसके पीछे रैना की सोच ही है.

Advertisement

रैना अपनी निजी जिंदगी के बारे में बातें करना पसंद नहीं करते. मीडिया के सामने वो सिर्फ खेल और उनके प्रदर्शन के बारे में ही बातें करते हैं. ये शायद पहला मौका है जब उन्होंने अपने वैवाहिक जीवन और पत्नी के बारे में इतनी बातें की हैं.

पिछले साल अप्रैल में रैना की शादी उनकी बचपन की दोस्त प्रियंका से हुई थी. रैना मानते हैं कि शादी के बाद से वो कहीं अधिक जिम्मेदार और धैर्य रखने वाले हो गए. रैना का कहना है कि शादी के बाद वो बतौर इंसान, बहुत बदल गए हैं और ये बदलाव सकारात्मक है.

रैना बताते हैं कि उनकी पत्नी उनसे कभी भी समय की कमी को लेकर शिकायत नहीं करतीं. वो समझती हैं कि मुझे अपनी टीम के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना होता है. वो ये अच्छी तरह जानती हैं कि टीम के साथ वक्त बिताने का मतलब है, उनके साथ कम समय मिलना. बावजूद इसके वो शिकायत नहीं करतीं.

Advertisement

रैना ये मानते हैं कि पत्नी की मदद और उन्हीं के तालमेल की वजह से वो इस नई टीम के साथ सामंजस्य बना पाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement