Advertisement

पेरिस में फैमिली के साथ यूं छुट्टी बिता रहे हैं रैना, शेयर की फोटो

सुरेश रैना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे रैना ने फ्रांस में परिवार के साथ एन्जॉय करते हुए अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

सुरेश रैना फैमिली के साथ सुरेश रैना फैमिली के साथ
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना इस दिनों क्रिकेट से दूर अपनी बेटी ग्रेसिया और पत्नी प्रियंका के साथ पेरिस में अपना समय बिता रहे हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे रैना ने फ्रांस में परिवार के साथ एन्जॉय करते हुए अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Advertisement

इस फोटो में सुरेश रैना अपनी बेटी ग्रेसिया और वाइफ प्रियंका के साथ ब्रेकफास्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. रैना के बाएं हाथ पर बना बेटी ग्रेसिया के नाम का टैटू भी नजर आ रहा है. रैना ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "बोनजौर #पेरिस # ब्रेकफास्ट # ग्रेसिया.'' रैना की इस फैमिली फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

सुरेश रैना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं इससे पहले भी उन्होंने IPL खत्म होने के बाद अपने लुक में चेंज किया था. जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए शेयर किया. इस वीडियो में वो नये लुक में नजर आए थे. रैना ने #BreaktheBeard कैंपेन के तहत ऐसा किया था. रैना ने वीडियो पोस्ट कर लिखा था कि मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मेरी बेटी को मेरी दाढ़ी पसंद नहीं है, इसलिए अपनी बेटी के लिए मैं नया लुक ला रहा हूं.

Advertisement

आपको बता दें कि सुरेश रैना इस दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. रैना ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 अक्टूबर को खेला था. रैना का फॉर्म पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं चल रहा है. इस महीने खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भी रैना टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. वहीं रैना बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी शामिल नहीं है. हालांकि इस साल आईपीएल में रैना ने अच्छा प्रदर्शन किया था . उन्होंने आईपीएल 10 के 14 मैचों में 442 रन बनाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement