Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस देश से मांगे माफी: नकवी

26 महीने बाद सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जो लोग सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े कर रहे हैं उन्हें अपने दिमाग के दरवाजे खोल लेने चाहिए.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
मोनिका गुप्ता/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

26 महीने बाद सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जो लोग सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े कर रहे हैं उन्हें अपने दिमाग के दरवाजे खोल लेने चाहिए.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी सवाल खड़े करना. सर्जिकल स्ट्राइक कब हुई, क्यों हुई, कितने सुरक्षा बल गए, कितने मरे और कितने जिंदा रहे ऐसे सवाल खड़े करने वालों को अपने दिमाग के दरवाजे खोलने चाहिए.

Advertisement

नकवी ने कहा, 'देश के लोकतंत्र के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि हमारे देश के सुरक्षा बल पराक्रम दिखा रहे हैं. शौर्य के साथ पाकिस्तान के अंदर घुसकर देश के दुश्मनों का सफाया कर रहे हो, आतंकवादियों का सफाया कर रहे हो और कांग्रेस अपने हेड क्वार्टर में बैठकर उसपर सवाल खड़े कर रही हो. कांग्रेस पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस पार्टी को ज्ञान देने की जरूरत नहीं- नकवी

सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक लाभ उठाने वाले रणदीप सुरजेवाला के बयान पर नकवी का कहना है, 'सर्जिकल स्ट्राइक पहले भी होती रही है. अभी भी हुई है. हमें भी मालूम है. इस पर कांग्रेस पार्टी को ज्ञान देने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे सवाल पहले कभी खड़े नहीं हुए. कांग्रेस पार्टी के द्वारा और उनके साथियों के द्वारा सवाल इस बार खड़े किए गए.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'सवालों की सनकी सियासत कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर रही है. देश का बच्चा-बच्चा हमारी सुरक्षा बलों के शौर्य पराक्रम पर सलाम कर रहा था. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी सवाल खड़े कर रही थी. यह सबको मालूम है सर्जिकल स्ट्राइक होती है और उसके साथ पूरा देश खड़ा होता है. उन्होंने कहा कि कोई राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश नहीं है. अगर किसी को क्रेडिट जाता है तो वो देश की सुरक्षा बलों को जाता है. निश्चित तौर से देश पीएम मोदी के नेतृत्व में चल रहा है तो पीएम मोदी की मजबूत इच्छा शक्ति और उनके नेतृत्व को क्रेडिट जाता है. लेकिन कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement