Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक से नष्ट आतंकी ठिकाने फिर सक्रिय, 250 आतंकी घुसपैठ की फिराक में

दो साल पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान अध‍िकृत कश्मीर के भीतर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था और आठ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था. अब खबर है कि ये आतंकी ठिकाने फिर से सक्रिय हो गए हैं और 250 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो-PTI) प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो-PTI)
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

ऐसा लगता है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान ने कुछ सबक नहीं सीखा है. एक तरफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान भारत से शांति की बात कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ, PoK में नियंत्रण रेखा के करीब आतंकियों के उन लॉन्च पैड को फिर से सक्रिय कर दिया गया है, जिसे भारत के बहादुर सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक के द्वारा नष्ट कर दिया था.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक शीर्ष खुफिया सूत्र के हवाले से खबर दी है कि नियंत्रण रेखा (LoC) के करीब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के 27 लॉन्च पैड में घात लगाकर बैठे करीब 250 आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की तैयारी कर रहे हैं. इनमें से लिपा घाटी के आठ लॉन्च पैड वहीं हैं जिन्हें भारतीय सेना ने सितंबर, 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक कर नष्ट कर दिया था.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के द्वारा कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या और एलओसी पर पाकिस्तान के बर्बर बल BAT के द्वारा बीएसएफ के एक जवान के साथ की गई बर्बरता के बाद भारत ने न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के विदेश मंत्री के साथ सुषमा स्वराज की संभावित मुलाकात को रद्द कर दिया था.

जुलाई, 2016 में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा एक एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी को ढेर किए जाने के बाद से ही कश्मीर में हिंसा बढ़ गई है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, इमरान खान के पाकिस्तान के पीएम बनने के बाद एलओसी पर आतंकियों के आठ नए कैम्प खुल गए हैं. इस तरह अब PoK में आतंकियों के जो 27 लॉन्च पैड एक्ट‍िव हैं उनमें लश्कर-ए-तैयबा के लिपा, चाकोठी, बाराकोट, शरडी, जुरा में तथा हिजबुल मुजाहिदीन के कैम्प काहुटा इलाके में हैं. इनमें बैठे करीब 250 आतंकी भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement