Advertisement

किसी को कानोकान खबर नहीं हुई, बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी कर ली शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने बॉयफ्रेंड अंगद बेदी से शादी की. देखे तस्वीरें

अंगद बेदी-नेहा धूपिया अंगद बेदी-नेहा धूपिया
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

सोनम कपूर की शादी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी शादी कर ली. उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड अंगद बेदी से दिल्ली में शादी की. सीक्रेट वेडिंग के बाद दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस को खुशखबरी दी.

दोनों ने पारंपरिक सिख रिवाज से शादी की. अंगद बेदी, नेहा धूपिया के बेस्ट फ्रेंड भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. शादी के बाद करण जौहर समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने नए जोड़े को शुभकामनाएं दी हैं. 

Advertisement

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा और आशीष नेहरा भी शामिल हुए.

नेहा ने शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरी जिंदगी का सबसे सही फैसला. आज मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी की, हैलो हसबैंड! @angadbedi ❤.

किस रिवाज से नेहा धूपिया ने की शादी? यहां देखें PHOTOS

वहीं अंगद बेदी ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- बेस्ट फ्रेंड..अब मेरी पत्नी!!! हैलो मिसेज बेदी.

कौन हैं अंगद बेदी, कैसे हुई शादी?

अंगद बेदी भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं. ये शादी सिख रीति रिवाज से हुई. नेहा ने सीक्रेट तरीके से शादी की. जिसकी किसी को कानोकान खबर नहीं लगी. नेहा BFFs with vogue, नो फिल्टर नेहा जैसे बेबाक टॉक शोज के लिए जानी जाती हैं.

Advertisement

कैसा है नेहा-अंगद का लुक?

नेहा ने शादी में पिंक कलर का लहंगा और चूड़ा पहना है. गोल्ड एंड ग्रीन कलर का कुंदन नेकपीस, ईयरिंग और मांगटीका पहना है. वहीं अंगद ने व्हाइट शेरवानी को पिंक पगड़ी से मैच किया है. अंगद के हाथों में मेटल शेड की तलवार है.

एक्ट्रेस नेहा धूप‍िया ने किससे की शादी? देखें इनसाइड फोटो

नेहा ने हाल ही में विद्या बालन के साथ तुम्हारी सुलु में महत्वूर्ण किरदार निभाया था. नेहा, बॉलीवुड की लीड एक्ट्रेस के तौर पर भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वो मिस इंडिया बनने के बाद बॉलीवुड में काम करने आई थीं.

जॉगिंग करने गई थी नेहा धूपिया, लड़के ने की बदतमीजी

अंगद बेदी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वो अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू स्टारर पिंक में भी नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement