Advertisement

सुरवीन चावला की 5 महीने की बेटी ने किया TV डेब्यू, देखें फर्स्ट लुक

सुरवीन चावला ने बेटी के जन्म के एक महीने बाद ही काम करना शुरू कर दिया था. अब सुरवीन की न्यूबॉर्न बेटी ईवा ने नन्ही उम्र में ही टीवी पर अपना डेब्यू कर लिया है.

सुरवीन चावला अपनी बेटी के साथ सुरवीन चावला अपनी बेटी के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

एक्ट्रेस सुरवीन चावला सैक्रेड गेम्स 2 में अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस वेब सीरीज में सुरवीन को काफी पसंद किया गया है. 15 अप्रैल 2019 को सुरवीन ने अपनी बेटी ईवा को जन्म दिया. बेटी के जन्म के एक महीने बाद ही सुरवीन ने काम करना शुरू कर दिया था. अब सुरवीन की न्यूबॉर्न बेटी ईवा ने नन्ही उम्र में ही टीवी पर अपना डेब्यू कर लिया है.

Advertisement

जी हां, सुरवीन की नन्ही सी प्रिंसेस ईवा ने बेबी वेलनेस प्रोडक्ट्स के एडवर्टिजमेंट के जरिए टीवी पर अपना डेब्यू किया है. सुरवीन ने अपनी बेटी के एडवर्टिजमेंट का वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में सुरवीन भी अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं.

वीडियो में सुरवीन चावला ऑरेंज कलर की लॉन्ग ड्रेस में दिख रही हैं. जबकि उनकी लिटिल एंजेल ब्लू बेबी सूट में बेहद क्यूट लग रही हैं. मां-बेटी की जोड़ी को एक दूसरे के साथ स्क्रीन पर देखना ऑडियंस के लिए एक ट्रीट की तरह है. वीडियो में मदर-डॉटर के बीच का बॉन्ड और प्यार साफ दिखाई दे रहा है. सुरवीन ने बेटी के पहले एडवर्टिजमेंट का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'ईवा मेरी आंखों का एप्पल है.'

बता दें कि बेटी के जन्म के बाद सुरवीन ने बॉम्बे टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था, 'इस फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. इसे महसूस किया जाना है. हम खुद को खुशकिस्मत मानते हैं.'

Advertisement

बता दें कि सुरवीन चावला अक्षय ठक्कर संग जुलाई 2015 में शादी के बंधन में बंधी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, सुरवीन ने अक्षय से सीक्रेट की थी. उन्होंने 2017 में अपनी शादी का सीक्रेट खोला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement