Advertisement

हेट स्टोरी, UGLY में एक्टिंग कर चुकी सुरवीन अब गाएंगी गाना

​एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने अपनी एक्टिंग और अदाओं से काफी वाह वाही बटोरी है. अब वो अपनी आवाज से सभी के दिलों को जीतने के लिए तैयार हैं.

सुरवीन चावला सुरवीन चावला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

​एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने अपनी एक्टिंग और अदाओं से काफी वाह वाही बटोरी है. अब वो अपनी आवाज से सभी के दिलों को जीतने के लिए तैयार हैं.

सुरवीन एक प्रशिक्षित गायिका हैं और जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए गाना भी गाएंगी, इसीलिए हर सुबह गायन का रियाज करती हैं. आज कल हर कोई प्लेबैक सिंगर बन रहा है, लेकिन अब सुरवीन के रूप में ट्रैन्ड सिंगर की आवाज सुनने को मिलेगी वो भी बिना किसी ट्रिक्स के.

Advertisement

सुरवीन फिलहाल मीत ब्रदर्स के साथ गाने की तैयारी कर रही हैं. मीत ब्रदर्स सुरवीन की आवाज से काफी प्रभावित हैं. वो कहते है, 'गायकी के लिए उनका डेडिकेशन बहुत बढ़िया है. उनकी आवाज भी बहुत बढ़िया है. हम जल्द ही एक चार्टबस्टर सॉन्ग सबके सामने लाएंगे. सुरवीन चावला ने हम तुम शबाना, हिम्मतवाला , हेट स्टोरी-2 , क्रीचर 3D के बाद हाल ही में अनुराग कश्यप की फिल्म Ugly में भी दिखी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement