Advertisement

सुशांत के बाद उलझी मैनेजर के मौत की गुत्थी, पुलिस बोली- किसी के पास सबूत है तो हमें दे

मुंबई पुलिस ने जरूर लगातार दोनों केस को अलग बताया है लेकिन राजनीतिक बयानों के जरिए दिशा सालियान की मौत को सुशांत केस से जोड़कर लगातार देखा जा रहा है.

दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 05 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर कई तरह की अटकले लगाई जा रही हैं. मुंबई पुलिस ने मामले को जरूर एक सुसाइड बताया है लेकिन सामने आ रहे नए सबूत और बदलते समीकरण को देखते हुए अब कई लोग इसे एक सुसाइड के रूप में नहीं देख रहे हैं. सुशांत केस में अब नया एंगल उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत की वजह से आ गया है.

Advertisement

दिशा सालियान केस को लेकर मुंबई पुलिस की लोगों से अपील

ऐसी दलील दी जा रही है कि दिशा सालियान और सुशांत की मौत में कोई कनेक्शन है. मुंबई पुलिस ने जरूर लगातार दोनों केस को अलग बताया है लेकिन राजनीतिक बयानों के जरिए दिशा सालियान की मौत को सुशांत केस से जोड़कर लगातार देखा जा रहा है. अब इन अटकलों पर विराम लगाने के लिए मुंबई पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर सभी से अपील की है.

प्रेस नोट में कहा गया है- दिशा सालियान मामले को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया में कई तरह की बाते कही जा रही हैं. हम सभी से अपील करते हैं कि अगर उनके पास इस केस के संबध में कोई भी सबूत है तो वो मुंबई के एडिशनल कमिश्नर को सूचित करें.

नारायण राणे के बयान ने मचाई खलबली

Advertisement

अब मालूम हो कि मुंबई पुलिस ऐसी अपील इसलिए कर रही है कि क्योंकि दिशा सालियान की मौत को लेकर जिस तरह की बयानबाजी हो रही है उसकी वजह से सुशांत मामला भी उलझता जा रहा है. हाल ही में बीजेपी नेता नारायण राणे ने भी दिशा सालियान की मौत पर बड़ा बयान दे दिया था. उनके मुताबिक दिशा का पहले रेप किया गया गया था और बाद में कुछ बॉलीवुड हस्तियों ने उनकी हत्या कर दी. नारायण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि 8 जून को सूरज पंचोली के घर पार्टी रखी गई थी जिसमें एक नेता भी शामिल हुए थे. वहीं बताया ऐसा भी गया कि 13 जून को डीनो मोरिया के घर भी पार्टी रखी गई थी जहां नेता और उनके कुछ दोस्त मौजूद थे. बाद में सब सुशांत के घर भी पार्टी करने गए थे. अगले ही दिन सुशांत ने आत्महत्या कर ली थी. लेकिन खुद डीनो मोरिया ने इस दावे को झूठा बता दिया है. उनकी माने तो 13 जून को उनके घर पर किसी भी तरह की कोई पार्टी नहीं हुई थी.

सुशांत केस CBI को हुआ ट्रांसफर, केंद्र ने मानी बिहार सरकार की सिफारिश

सुशांत केस की CBI जांच पर अंकिता लोखंडे का पोस्ट, जिस पल का इंतजार था वो आ गया

Advertisement

वहीं दिशा सालियान के मामले में मुंबई पुलिस की जांच में यही कहा गया है कि इस केस का सुशांत से कोई कनेक्शन नहीं है. बताया ये भी गया है कि क्योंकि दिशा के परिवार की ओर से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है, इसलिए किसी तरह का सवाल नहीं उठाया जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement