Advertisement

ED ने रूमी जाफरी को भेजा समन, लॉकडाउन के बाद सुशांत-रिया संग बनाने वाले थे फिल्म

अब खबर आ रही है कि ईडी फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी से पूछताछ करने जा रही है. ये वहीं फिल्म डायरेक्टर हैं जो सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे थे. बताया गया था कि लॉकडाउन के बाद सुशांत इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहे थे.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
मुनीष पांडे
  • मुंबई,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत मामले में बुधवार का दिन काफी अहम और निर्णायक माना जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है. वहीं पटना में दर्ज की गई रिया के खिलाफ FIR को भी जायज बताया है. अब एक तरफ इस केस में सीबीआई जांच करने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ ईडी की जांच जारी है और वो कई लोगों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

रूमी जाफरी से करेगी ईडी पूछताछ

अब खबर आ रही है कि ईडी फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी से पूछताछ करने जा रही है. ये वहीं फिल्म डायरेक्टर हैं जो सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे थे. बताया गया था कि लॉकडाउन के बाद सुशांत इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहे थे. फिल्म के लिए सुशांत को 15 करोड़ रुपये तक ऑफर किए गए थे. ईडी से पहले मुबंई पुलिस भी रूमी जाफरी से सवाल-जवाब कर चुकी है. पुलिस को दिए बयान में रूमी ने बताया था- सुशांत के साथ हम एक फिल्म करने जा रहे थे. उसको 15 करोड़ ऑफर किए गए थे. लॉकडाउन के बाद काम शुरू करना था.

रूमी जाफरी का ये बयान काफी अहम माना जा रहा है. ईडी इस बात की तफ्तीश करना चाहती है कि क्या सुशांत को 15 करोड़ रुपये दे दिए गए थे या फिर देने बाकी थे. रूमी से और भी कई तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं. ईडी ने रूमी जाफरी को समन भेज दिया है. ऐसे में सभी को इंतजार है कि क्या ईडी इस पूछताछ के जरिए कुछ अहम सुराग इकट्ठा कर सकती है या नहीं.

Advertisement

क्या गिरफ्तार होंगी रिया चक्रवर्ती? जानें SC के फैसले के बाद अब CBI का अगला कदम

आमिर पर सुब्रह्मण्यम स्वामी का हमला, लौटने पर सरकारी हॉस्टल में हों क्वारंटीन

मालूम हो कि इससे पहले भी ईडी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक से कई घंटे पूछताछ की है. जांच के दौरान इनकम सोर्स से लेकर सुशांत के अकाउंट डिटेल्स तक, कई तरह के सवाल पूछे गए हैं. बताया गया है कि ईडी अभी भी रिया के जवाब से ज्यादा संतुष्ट नहीं है. ऐसे में उन से आगे भी पूछताछ की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement