Advertisement

सुशांत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती ने किया था मुर्दाघर का दौरा? उठे सवाल

एक न्यूज पोर्टल ने दावा किया है कि सुशांत की मौत के बाद रिया ने उस मुर्दाघर का दौरा किया था जहां पर सुशांत की बॉडी रखी गई थी. बताया गया था कि सुशांत का कूपर अस्पातल में पोस्टमार्टम हुआ था. अब खबर के मुताबिक रिया ने उसी अस्पताल का दौरा किया था और वहां 45 मिनट तक बिताए थे.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज ऐसे खुलासे किए जा रहे हैं कि केस के समीकरण तो बदल ही रहे हैं, साथ ही साथ पुलिस कार्रवाई पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. हाल ही में एक न्यूज पोर्टल ने स्टिंग ऑपरेशन कर ऐसा खुलासा किया है, जिसकी वजह से रिया चक्रवर्ती की मुसीबत बढ़ती दिख रही है.

Advertisement

एक न्यूज पोर्टल ने दावा किया है कि सुशांत की मौत के बाद रिया ने उस मुर्दाघर का दौरा किया था जहां पर सुशांत की बॉडी रखी गई थी. बताया गया था कि सुशांत का कूपर अस्पातल में पोस्टमार्टम हुआ था. अब खबर के मुताबिक रिया ने उसी अस्पताल का दौरा किया था और वहां 45 मिनट तक बिताए थे. अब हैरानी इस बात की है कि रिया को मुर्दाघर में जाने की इजाजत कैसे मिली. जिस जगह पर सुशांत के परिवार तक को जाने नहीं दिया गया था, वहां पर रिया कैसे मौजूद रहीं?

न्यूज पोर्टल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में मुर्दाघर का एक अधिकारी बताता है- रिया को गैर-कानूनी तरीके से एंट्री मिली थी. ऐसा भी बताया गया है कि उन्हें इस काम में मुंबई पुलिस का सहयोग मिला था. अगर ये स्टिंग ऑपरेशन सही साबित होता है तो रिया की मुसीबत बढ़ना तय है. इसके अलावा मुंबई पुलिस की जांच पर भी सवाल उठेंगे.

Advertisement

जिस दिन हुई सुशांत की मौत, उस दिन महेश भट्ट ने रिया को किया था ये मैसेज

कुक से लेकर सिद्धार्थ पिठानी तक, सुशांत संग फ्लैट में कौन-कौन रहता था?

वैसे इस विवाद पर सुशांत के वकील विकास सिंह का रिएक्शन आ गया है. उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई है कि किस आधार पर रिया को मुर्दाघर जाने की अनुमति दी गई थी. उन्होंने सवाल उठाए हैं कि जो रिया खुद सुशांत को आठ जून को छोड़कर चली गई थीं, वो क्यों फिर मौत के बाद मुर्दाघर गईं. अब रिया के वकील की तरफ से इस विवाद पर क्या कहा जाता है, ये देखने वाली बात होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement