दिशा सालियान मौत का सुशांत केस से कनेक्शन? क्या कहती है मुंबई पुलिस की जांच

अब सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत को भी इस मामले से जोड़कर देखा जाने लगा है. तो कौन थी दिशा सालियान, क्यों की थी उन्होंने आत्महत्या और क्या सच में सुशांत मामले से उनका है कोई कनेक्शन?

Advertisement
दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 02 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को अब एक महीने से ज्यादा हो गया है. जो मामला पहले सिर्फ एक सुसाइड का बताया जा रहा है, अब वहीं मामला इतना उलझ गया है कि इसे सुलझाना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया है. हर दिन इस केस में कई ऐसे मोड़ आते हैं कि सभी समीकरण एकदम बदल जाते हैं. अभी तक तो इस मामले में रिया चक्रवर्ती फंसती नजर आ रही थीं, अब सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत को भी इस मामले से जोड़कर देखा जाने लगा है. तो कौन थी दिशा सालियान, क्यों की थी उन्होंने आत्महत्या और क्या सच में सुशांत मामले से उनका है कोई कनेक्शन?

Advertisement

कौन थी दिशा सालियान?

दिशा सालियान एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती थीं. वे काफी जुझारू और बड़े सपने देखने वाली लड़की थीं जिन्हें कई बुलंदियों को छूना था. कम समय में दिशा ने काफी सफलता हासिल की थी. उनका सक्सेस रेट भी इतना बेहतरीन था कि उन्हें खुद पर काफी विश्वास था. लेकिन कोरोना काल में जब देश में लॉकडाउन लगाया गया, बताया गया कि दिशा का काम थोड़ा हल्का हो गया. उनके पास प्रोजेक्ट भी कम पड़ गए थे और वे परेशान रहने लगी थीं. मौत से कुछ दिन पहले दिशा ने अपने एक दोस्त को यहां तक कहा था कि वे किसी काम की नहीं है. उनका ये कहना ही बता रहा था कि उनकी जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं था. फिर दिशा की मौत वाले दिन रात में ही उनके फ्लैट पर एक पार्टी रखी गई थी. रोहन के साथ उनके कुछ दोस्त भी पार्टी में शामिल हुए थे. लेकिन क्योंकि दिशा को अपने यूके वाले दोस्त का फोन आया, वे अपने रूम में चली गईं. पता चला है कि उन्होंने अपने उस दोस्त से 20 मिनट तक बात की थी. लेकिन ये साफ नहीं हो पाया है कि दिशा बिल्डिंग से गलती से गिरी हैं या फिर खुद.

Advertisement

दिशा सालियान का करियर

दिशा सालियान मुंबई में ही अपने परिवार संग दादर वाले फ्लैट में रहती थीं. उन्होंने कम समय में सफलता तो खूब हासिल की लेकिन वहां तक पहुंचने का सफर काफी मुश्किल था. दिशा ने अपने करियर की शुरुआत के अखबार में काम करने से शुरू की थी. उसके बाद उनकी रुचि पीआर लाइन में हुई और उन्होंने अपने करियर की राह बदल ली. दिशा ने साल 2013 में खुद को IPAN नाम की कंपनी से जोड़ा था. इसके बाद दिशा ने साल 2015 में ऐश्वर्या राय को फिल्म जज्बा के वक्त मैनेज किया था. तब वे Smith PR कंपनी के साथ काम कर रही थीं. बताया जाता है इसके बाद दिशा के करियर में वो दौर आया जब वे सुशांत सिंह राजपूत से मिली. अब दिशा ने छिछोरे फिल्म के वक्त एक्टर वरुण शर्मा के लिए काम किया था. तब वे Kwan Entertainment and Marketing Solutions के साथ जुड़ी हुई थीं. बताया जाता है उसी वक्त शायद उनकी सुशांत से मुलाकात हुई होगी.

दिशा किन प्रोजेक्ट्स पर कर रही थीं काम?

फिर दिशा ने अपनी राह फिर बदली और वे Cornerstone नाम की कंपनी के साथ काम करने लगीं. ये वही कंपनी थी जो सुशांत सिंह राजपूत को मैनेज करती थी. ऐसे में तब दिशा की सुशांत से दो से तीन बार मुलाकात हुई थी. लेकिन उन्होंने कभी सीधे तौर पर सुशांत के लिए काम किया या नहीं, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन फिर भी सवाल उठता है कि ऐसा क्या हुआ था कि दशा अचानक से इतना परेशान रहने लगी थीं? दिशा के प्रोजेक्ट्स को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है-

Advertisement

1. दिशा सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं. वे जूते और घड़ी के एड में सुशांत के लिए काम कर रही थीं. उस प्रोजेक्ट के साथ सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन लॉकडाउन की वजह से वो कभी शुरू नहीं हो पाया.

2. दिशा सालियान को एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन संग काम करने का भी मौका मिला था. वे एक स्मार्टफोन के एड पर काम कर रही थीं. बताया जाता है दिशा खुद भी उस प्रोजेक्ट के लिए काफी उत्साहित थीं. लेकिन क्योंकि मिलिंद ने सोशल मीडिया पर चीनी सामान के बहिष्कार की बात कर दी, इसलिए एड के मेकर्स को ये रास नहीं आया और वो प्रोजेक्ट अटक गया. खबरे ऐसी भी सामने आईं कि कंपनी ने दिशा को पेयमेंट वापस करने की बात कही थी. उन पर दवाब बनाया जा रहा था.

3. सुशांत की एक्स मैनेजर ने दिशा पाटनी संग भी काम कर रही थीं. ये एक जिम का एड था जिसके लिए 24 लाख की डील हुई थी. लेकिन बाद में कुछ कारणों से वो प्रोजेक्ट नहीं हो पाया.

रिया चक्रवर्ती की को स्टार ने उन्हें बता दिया फेक, बोलीं- जलेबी के सेट पर काफी निगेटिव थीं

कोरोना से जंग जीतते ही अमिताभ का ट्वीट- भगवान की कृपा और मां बाबूजी का आशीर्वाद

Advertisement

क्या दिशा की मौत का सुशांत केस से कनेक्शन?

दिशा सालियान की लव लाइफ भी अच्छी चल रही थी. वे रोहन रॉय से प्यार करती थीं और लॉकडाउन के बाद उन से शादी करने का इरादा था. दोनों ने साथ में एक 2 बीएचके फ्लैट भी लिया था. लेकिन अब जब दिशा सालियान हमारे बीच नहीं है, तब उनकी मौत को लेकर कई तरह की अटकले लगाई जा रही हैं. नेता से लेकर कई सेलेब्स, दिशा की मौत को सुशांत केस से जोड़कर देख रहे हैं. लेकिन मुंबई पुलिस ने कई मौकों पर ये साफ कर दिया है कि दिशा सालियान का सुशांत केस से कोई कनेक्शन नहीं है. वहीं दिशा का परिवार भी खुद को इस मामले से दूर रख रहा है. उन्होंने किसी भी कोई आरोप नहीं लगाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement