Advertisement

सुशांत केस: YRF हेड आदित्य चोपड़ा से पुलिस ने की पूछताछ, 4 घंटे चला सवाल-जवाब का सिलसिला

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह मुंबई पुलिस ने वर्सोवा स्टेशन में आदित्य चोपड़ा का बयान दर्ज किया है. पुलिस ने पूरे चार घंटे तक आदित्य से पूछताछ की है.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 18 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में मुंबई पुलिस की कार्रवाई ने रफ्तार पकड़ ली है. कम समय में पुलिस ने कई बड़े लोगों से पूछताछ कर इस मामले को जल्दी सुलझाने की कोशिश की है. अब खबर है कि सुशांत सिंह राजपूत केस के सिलसिले में YRF हेड आदित्य चोपड़ा से पूछताछ की गई है.

आदित्य चोपड़ा से पुलिस ने की पूछताछ

Advertisement

जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह मुंबई पुलिस ने वर्सोवा स्टेशन में आदित्य चोपड़ा का बयान दर्ज किया है. पुलिस ने पूरे चार घंटे तक आदित्य से पूछताछ की है. अब पुलिस ने क्या सवाल पूछे, आदित्य ने क्या बताया है, इस बारे में किसी भी तरह का औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन ये बात किसी से नहीं छिपी है कि सुशांत मामले में यशराज फिल्म्स का एंगल काफी महत्वपूर्ण है. पुलिस ने कई मौकों पर ये समझने की कोशिश की है कि सुशांत का YRF के साथ क्या कॉन्ट्रैक्ट था. अब आदित्य चोपड़ा से भी पूछताछ कर ये समझने की कवायद हो रही है.

वैसे कुछ समय पहले रिया चक्रवर्ती ने बताया था कि सुशांत ने खुद तो YRF संग अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया ही था, साथ ही उन्होंने रिया को भी ऐसा करने के लिए कहा था. पुलिस ने रिया का वो बयान भी दर्ज किया था. ऐसे में अब पुलिस ने क्या आदित्य से इस सिलसिले में पूछताछ की है या नहीं ये देखने वाली बात होगी.

Advertisement

आने वाली है राजीव खंडेलवाल की नई वेब सीरीज, श्रीजिता निभाएंगी खास किरदार

सिद्धार्थ ने कुर्ता पजामा गाने को बताया बकवास, शहनाज ने यूं किया रिएक्ट

साइकेट्रिस्ट के बयान दर्ज

मालूम हो कि शुक्रवार को पुलिस ने सुशांत के 2 साइकेट्रिस्ट से भी पूछताछ की थी. 9 घंटों तक ये सवाल-जवाब का सिलसिला चलता रहा था. पुलिस जानना चाहती थी कि सुशांत कौन सी दवाइयां ले रहे थे, उनका ट्रीटमेंट कैसे किया जा रहा था. पुलिस ने दोनों ही डॉक्टर्स के बयान दर्ज किए हैं. सुशांत केस में अब तक कुल 37 लोगों से पूछताछ हो चुकी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पूछताछ का सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement