Advertisement

PM मोदी, विराट, कंगना बने तो क्या करेंगे सुशांत? मजेदार रैपिड फायर का दिया ये जवाब

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इंडिया टुडे के माइंडरॉक्स 2019 कार्यक्रम में कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की. इस प्रोग्राम में 'What Bollywood Taught Me' सेशन में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत शामिल हुए. शो में सुशांत ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इंडिया टुडे के माइंडरॉक्स 2019 कार्यक्रम में कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की. इस प्रोग्राम में 'What Bollywood Taught Me' सेशन में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत शामिल हुए. शो में सुशांत ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए. सुशांत ने रैफिड फायर राउंड में कई मजेदार सवालों के जवाब भी दिए.

Advertisement

सेशन में मॉड्रेटर सुशांत मेहता ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ कई सवालों को लेकर रैपिड फायर राउंड किया. इसमें उन्होंने सुशांत से बेहद दिलचस्प सवाल पूछे, जिसके उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ जवाब भी दिए.

सुशांत सिहं राजपूत से पूछा गया कि अगर वो पीएम मोदी बनकर उठते हैं तो वो क्या करेंगे? इस पर सुशांत ने कहा, 'इंडिया को अच्छे के लिए बदलेंगे.' इसके बाद सुशांत से यही सवाल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस कंगना रनौत के बारे में पूछा गया. सुशांत ने जवाब दिया कि अगर वो विराट कोहली बनकर किसी दिन उठेंगे तो वो एक और सेंच्यूरी लगाएंगे. कंगाना रनौत के नाम पर सुशांत ने थोड़ा सोच समझकर कहा, 'मैं सिर्फ जरूरी चीजों के बारे में बात करूंगा.'

ये रैपिड फायर राउंड यहीं खत्म नहीं हुआ सुशांत से आगे पूछा गया कि डोनाल्ड ट्रंप बनकर उठेंगे तो क्या करेंगे? इसपर सुशांत ने कहा, 'मैं अब और कोई इलेक्शन नहीं लडूंगा.' वहीं रैपिड फायर में अमिताभ बच्चन के बारे में पूछे जाने पर सुशांत थोड़ा बचते हुए नजर आए. बहुत सोच समझकर सुशांत ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो किसी को करोड़पति बना देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement