Advertisement

सुशांत केस: क्या गिरफ्तार होंगी रिया? CBI इन पहलुओं की कर रही जांच

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है. सीबीआई ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सवालों के घेरे में हैं.

सुशांत सिंह और रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह और रिया चक्रवर्ती
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है. सीबीआई ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सवालों के घेरे में हैं. ऐसे में आइए जानते हैं वो आधार कौन से हैं जिन पर ये संभावना कम है कि रिया को गिरफ्तार किया जा सकता है...

सुशांत को आत्महत्या के उकसाना- सीबीआई द्वारा सबूत दिए जाने पर ही रिया की गिरफ्तारी संभव है और इसे प्रूव करने के चांसेज कम है.

Advertisement

गलत तरीके से कैद रखना- यदि सीबीआई इस बात की पुष्टि करती है कि रिया ने सुशांत को कैद करके रखा था, तो रिया जेल जा सकती है, जिसकी संभावना अभी कम है.

सुशांत को मन का करने से रोकना- सुशांत जो चाहता था क्या रिया ने उस सब में बाधा डाली? एक्सपर्ट का मानना है कि सीबीआई के लिए साबित करना आसान नहीं होगा.

वो आधार जिन पर रिया हो सकती हैं अरेस्ट...

चीटिंग- अगर सीबीआई ये साबित कर दे कि रिया ने फाइनेंशियली और पर्सनली सुशांत को चीट किया है.

चोरी- अगर रिया के खिलाफ सबूत जमा हुए कि उन्होंने सुशांत की जानकारी के बिना कुछ चोरी किया है.

क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट- क्या रिया ने सुशांत का विश्वास तोड़ा, जिसकी वजह से सुशांत ने सुसाइड के बारे में सोचा? अगर सीबीआई ये साबित करती है तो इसे गिरफ्तारी के लिए आधार बनाया जा सकता है.

Advertisement

जिया खान की मां का सूरज पर निशाना- हर दोषी कहता सत्य की जीत होगी

सुशांत केस: जांच को तैयार CBI, उर्मिला ने याद दिलाया नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड

बता दें कि 20 अगस्त को सीबीआई मुख्यालय में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में इस केस से जुड़ी कार्रवाई को लेकर चर्चा हुई. सबसे पहले सीबीआई की टीम ये स्थापित करने की कोशिश करेगी की ये मामला हत्या है या आत्महत्या? सबसे पहले हत्या की आशंका से जुड़े तथ्यों, मौका-ए-वारदात की जांच, शव परीक्षण और मौका-ए-वारदात की फोरेंसिक जांच की जाएगी. सीबीआई की टीम मुंबई पुलिस से क्राइम सीन की तस्वीरें लेगी. जांच के लिए सीबीआई की एसआईटी टीम तकनीक, फोरेंसिक और समन्वय इकाई (TFC) की मदद लेगी. क्राइम सीन रीक्रिएट किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement