Advertisement

जब कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी से मिले ये धोनी

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत शनिवार को कोलकाता में भारत-पाकिस्तान मैच देखने गए. टीम इंडिया की जीत के बाद सुशांत ने कप्तान एमएस धोनी के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा कि जीत का जश्न शुरू हो गया है.

सुशांत सिंह राजपूत  और महेंद्र सिंह धोनी सुशांत सिंह राजपूत और महेंद्र सिंह धोनी
दीपिका शर्मा
  • मुुंबई,
  • 21 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

शनिवार को हुए भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के बाद आपको पता है धोनी से धोनी की मुलाकात हुई.

अरे घबराइए मत, यहां किसी डुप्लीकेट की बात नहीं हो रही बल्कि रील और रीयल लाइफ के धोनी का जिक्र हो रहा है. दरअसल कोलकाता के ईडन गार्डन में जब मैच हो रहा था तो मैदान में महेंद्र सिंह थे और स्टेडियम के बाहर सिल्वर स्क्रीन पर धोनी का किरदार निभा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी वहां मौजूद थे. सुशांत पूरे मैच के दौरान टीम इंडिया को चीयर करते हुए दिखाई दिए.

Advertisement

सुशांत ने मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट लिखा, 'अब सेलिब्रेशन शुरू हो चूका है.'

सुशांत ने एक और फोटो शेयर की और लिखा, 'बीती रात, इससे बड़ा और बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता था.'

वैसे सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एमएसडी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' इसी साल 2 सितम्बर 2016 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement