Advertisement

बेटे सुशांत की मौत की खबर सुनकर टूट गए पिता, कुछ बोल पाने की हालत में नहीं

पटना में सुशांत का परिवार सदमे में है. उनके पिता के. के. सिंह पटना में ही रहते हैं. उन्हें फोन पर सुशांत की मौत की खबर मिली और अभी वे बोल पाने की हालत में नहीं हैं. फिलहाल परिवार के आंसू रुक नहीं रहे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से दर्शकों के बीच जगह बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है. सुशांत 34 साल के थे और डिप्रेशन का शिकार थे. इस खबर के आने के बाद सभी को बड़ा झटका लगा है. सुशांत के परिवारवाले इस खबर को सुनने के बाद सदमे में हैं. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि सुशांत ने आत्महत्या क्यों की.

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत पटना के रहने वाले थे. वो मुंबई के बांद्रा में अकेले रहते थे. सुशांत के नौकर ने पुलिस को उनके बारे में खबर दी. जानकारी के बाद पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. वहीं पटना में सुशांत का परिवार सदमे में है. उनके पिता के. के. सिंह पटना में ही रहते हैं. उन्हें फोन पर सुशांत की मौत की खबर मिली और अभी वे बोल पाने की हालत में नहीं हैं.

शुरूआती खबर की माने तो सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. उनके साथ काम कर चुके टीवी एक्टर्स आमिर अली, गौरव चोपड़ा आदि ने आजतक से बातचीत में सुशांत की मौत पर दुख जताया है. दोस्तों के मुताबिक उन्हें अपने जिन्दादिल और खुशमिजाज अंदाज के लिए जाना जाता था.

Advertisement

नई जनरेशन के बेहतरीन स्टार्स में एक थे सुशांत

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियल किस देश में है मेरा दिल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें पहचान सीरियल पवित्र रिश्ता में मानव देशमुख के किरदार से मिली. इस शो में अंकिता लोखंडे उनके साथ थीं, जिनकी साथ सुशांत का रिलेशन भी रहा. 6 साल लम्बा ये रिश्ता अचानक से टूट गया था.

मोनाली ठाकुर का खुलासा, 3 साल पहले ही कर ली थी जर्मन बॉयफ्रेंड माइक से शादी

पराठे पर जीएसटी लगने की बात पर उड़े वरुण धवन के होश, बोले- क्या बकवास है

बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म काई पो छे से डेब्यू किया था. उन्होंने एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, छिछोरे, केदारनाथ, राबता और ड्राइव जैसी फिल्मों में काम किया था. बॉलीवुड में उनके काम की खूब सराहना होती थी और उन्हें बढ़िया एक्टर्स की लिस्ट में गिना जाता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement