Advertisement

बिहार के डीजीपी बोले- रिया के खिलाफ सबूत मिले तो गैर जमानती वारंट जारी होगा

उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती हमारी आरोपी है. हम रिया के खिलाफ सबूत जुटाने आए हैं, लेकिन मुंबई पुलिस हमें जांच नहीं करने दे रही है. हम ये नहीं कह रहे हैं कि मुंबई पुलिस रिया को बचा रही है.

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

  • बिहार के डीजीपी ने आजतक से की खास बातचीत
  • बोले- हमारे IPS के साथ बंदी जैसा बर्ताव हुआ

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच को लेकर बिहार और मुंबई के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच बिहार के डीजीपी ने जांच में सहयोग नहीं मिलने की बात फिर दोहराई है. उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा कि मुंबई पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही है. अभी तक सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बिहार पुलिस को नहीं मिली है.

Advertisement

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि क्या खाते से 15 करोड़ जाना जांच का विषय नहीं है? पैसे के मामले को लेकर अभी तक कोई जांच नहीं हुई है. हमारी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है, लेकिन हमारे आईपीएस के साथ बंदी जैसा बर्ताव मुंबई में हुआ. उन्हें जबरन क्वारनटीन किया गया.

उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती हमारी आरोपी है. हम रिया के खिलाफ सबूत जुटाने आए हैं, लेकिन मुंबई पुलिस हमें जांच नहीं करने दे रही है. हम ये नहीं कह रहे हैं कि मुंबई पुलिस रिया को बचा रही है. अगर सबूत मिले तो रिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होगा.

सुशांत के पिता बोले- 40 दिन बाद भी मुंबई पुलिस ने कुछ नहीं किया, मुजरिम भाग रहे

बिहार डीजीपी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की क्वारनटीन गाइडलाइन से लगता है कि ऐसा करने की जरूरत नहीं थी. विनय तिवारी आधिकारिक काम से मुंबई गए थे, सूचना देकर गए थे, आईपीएस मेस में ठहरने की रिक्वेस्ट करके गए थे, अपने लिए वाहन के लिए रिक्वेस्ट करके गए हैं. विनय तिवारी कोई सीक्रेट तरीके से नहीं गए थे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कहा कि मुंबई पहुंचने से पहले पुलिस को पता था कि विनय तिवारी आ रहे हैं. मुंबई के डीजीपी को मैंने पहले ही चिट्ठी और टेलीफोन करके कहा था कि विनय तिवारी जा रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार की क्वारनटीन गाइडलाइन के हिसाब से विनय तिवारी को छूट दी जा सकती थी. मुंबई पुलिस ने जो किया है इसकी जरूरत नहीं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement