Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रो पड़ीं एक्ट्रेस संजना संघी, लिखा इमोशनल पोस्ट

सुशांत सिंह राजपूत की आख‍िरी फ‍िल्‍म द‍िल बेचारा में उनकी हीरोइन का किरदार निभाने वाली संजना संघी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है और साथ ही लिखा, अभी तो इतना कुछ बाकी था सुशांत.

संजना संघी संजना संघी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत ने सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया और फिर फिल्मों के जर‍िए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. फैंस उनकी आने वाली फिल्म 'दिल बेचारा' का बेसब्री से इंतजार कर ही रहे थे कि अचानक सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर ने सबको सकते में डाल दिया. पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूब गई है. बॉलीवुड की तमाम हस्तियां सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दे रही हैं. वहीं, सुशांत को याद करते हुए उनकी आख‍िरी फिल्म की को-एक्टर संजना संघी रो पड़ीं.

Advertisement

संजना संघी का इमोशनल पोस्ट

सुशांत सिंह राजपूत की आख‍िरी फ‍िल्‍म 'द‍िल बेचारा' में उनकी हीरोइन का किरदार निभाने वाली संजना संघी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है और साथ ही लिखा, "अभी तो इतना कुछ बाकी था सुशांत. आपने मुझे कुछ ही समय में बहुत कुछ सिखाया और यादें दीं. उसके लिए मैं हमेशा के लिए आपकी आभारी रहूंगी. हमारा प्रिय उपन्यास- द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स.'

संजना ने यह भी लिखा कि,"मैंने अपने वेब पेजों को 100 बार रीफ्रेश किया और उम्मीद की कि मैं किसी तरह का भयानक मजाक पढ़ रही हूं. मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में सक्षम नहीं हूं. मैं यहां कुछ बोल नहीं पा रही, पर कोशिश कर रही हूं.'

सुसाइड से पहले कैसे बीते थे सुशांत सिंह राजपूत के आखिरी 24 घंटे? जानें पूरी कहानी

Advertisement

संजना संघी ने अपनी और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म का जिक्र करते हुए लिखा,"पिछले दो सालों से एक फिल्म ने इतनी सारी कठिनाइयां झेली और अब जाकर हम फाइनली हमारी फिल्म- मेरी पहली फिल्म देखने वाले थे और आप ही ने मुझे बताया था कि यह फिल्म आपकी सबसे अच्छी फिल्म है. हमारे 16 घंटे की शूटिंग के दौरान आपने मुझे बताया था क‍ि आपको मैनी के किरदार में आने की कितनी खुशी होती थी. लेकिन आप भी अपने आप को खुश करने के अलावा किसी और के होने का उल्लेख करते हैं. मैं भी बहुत नासमझ थी क‍ि आपके कहे हुए शब्दों की गहराई को समझ नहीं पाती थी.'

दिल बेचारा की शूटिंग के दिनों को और सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए संजना ने लिखा,"आपके संघर्ष के बीच, आपने किसी तरह रास्ता निकाला और सेट के विपरीत दिशा से चिल्लाते हुए कहा,"रॉकस्टर, इतनी अच्छी एक्टिंग थोड़ी ना करते हैं पागल. फिल्म बनने के दौरान बड़ी और छोटी चीजों में मेरा मार्गदर्शन करने के लिए, मुझे सेट पर अपनी ऊर्जा को बचाने के बारे में बताने के लिए, यहां तक ​​कि छोटी-छोटी बारीकियों पर चर्चा करने के लिए और पूरे दिल से मेरी असहमति को स्वीकार करने के लिए, उन तरीकों पर चर्चा करने के लिए, जिनसे हम भारत के बच्चों के लिए एक उज्जवल शैक्षिक भविष्य बना सकते हैं. आप एक ताकत थे मैनी, और आप हमेशा रहेंगे.

Advertisement

सुशांत का TV से फिल्मों तक का सफर, 12 साल के करियर में निभाए उम्दा रोल

संजना संघी ने अपना दुख जताते हुए लिखा," हम अनंत काल तक कोशिश करेंगे और समझेंगे क‍ि आपने अपने पीछे हमारे साथ क्या छोड़ा है. और ये मैं व्यक्तिगत रूप से कभी नहीं कर पाउंगी. मैं बस यही दुआ करती हूं क‍ि आप हमें पहले स्थान पर कभी न छोड़ें. आपके पास लाखों लोगों से भरा देश है, जो आपको देख रहा है, आपको देखकर मुस्कुरा रहा है, आपके लिए आभारी है. आप जहां कहीं भी हैं ऐसी ही मुस्कान देते रहें. अब आपको अपना शेष समय अपनी मां की ओर से बिताना है, मुझे पता है कि आप दुनिया में केवल वही खुशी चाहते हैं जो आप चाहते थे. #RIPSushantSinghRajput'

बता दें कि सुशांत अपनी अपकमिंग फिल्म 'दिल बेचारा' को लेकर चर्चा में बने हुए थे. फिल्म 8 मई को रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था. अब खबर आ रही है क‍ि इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में सुशांत और संजना की फ्रेश जोड़ी नजर आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement