Advertisement

सुशांत के पहले प्ले की फोटो वायरल, जानें, बालाजी ने कैसे ढूंढा था अपने शो का हीरो?

जूही ने यह फोटो साझा कर थ‍िएटर के प्रति सुशांत के लगाव और उनके साथ अपने रिश्ते का जिक्र किया. उन्होंने बताया सुशांत, टीवी और फिल्म स्टार बनने के बाद भी अपने थ‍िएटर के दिनों के दोस्तों से जुड़ा रहा.

सुशांत सिंह राजपूत के पहले प्ले की फोटो सुशांत सिंह राजपूत के पहले प्ले की फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से ज्यादा समय गुजर चुका है. लेक‍िन अभी भी लोगों के दिलों से उनके जाने का गम नहीं गया है. राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर द्वारा शेयर सुशांत के पहले प्ले की एक फोटो इस समय वायरल हो रही है. सुशांत की मौत पर जूही ने ये फोटो साझा कर बताया था क‍ि कैसे बालाजी ने उन्हें ढूंढा था.

Advertisement

जूही ने यह फोटो साझा कर थ‍िएटर के प्रति सुशांत के लगाव और उनके साथ अपने रिश्ते का जिक्र किया. उन्होंने लिखा- 'मैंने सुशांत को 2 प्ले में रखा था. 2007 में उसने अपना पहला प्ले 'पुकार' और दूसरा कॉमेडी प्ले 'दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा' में काम किया था. बल्क‍ि एक प्ले के दौरान बॉक्स ऑफिस काउंटर में ट‍िकट संभालते वक्त बालाजी के कास्ट‍िंग पर्सन ने उसे ढूंढा था. सुशांत टीवी और फिल्म स्टार बनने के बाद भी अपने थ‍िएटर के दिनों के दोस्तों से जुड़ा रहा'.

'और मेरे तो एक कॉल पर हमेशा बेहद बिजी होने के बावजूद 'एक दूजे थ‍िएटर ग्रुप' के शोज और इवेंट्स पर पहुंच जाता था. मुझे दीदी बुलाता था...और हमेशा बहुत प्यार से कहता था...दीदी आप मेरी पहली डायरेक्टर थीं. सुशांत तुम्हें देखकर हमेशा कितनी खुशी होती थी...ये क्या किया मेरे भाई? और क्यों किया? हम तुम्हें मिस करेंगे'.

Advertisement

घर बैठे बन सकते हैं कपिल शर्मा शो का हिस्सा, कॉमेडियन ने बताया तरीका

अवैध काम रोकने पर अफसर का तबादला, रणदीप हुड्डा ने एमपी सरकार से किया सवाल

इस शो से मिला था सुशांत को पहला ब्रेक

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने 2008 में अपने एक्ट‍िंग कर‍ियर की शुरुआत की थी. उनका पहला शो 'किस देश में है मेरा दिल' था. इसके बाद 2009 में उन्होंने सीरियल पव‍ित्र रिश्ता में लीड रोल प्ले किया था, जिसके बाद उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा. सुशांत ने 2013 में काई पो छे फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी आख‍िरी फिल्म दिल बेचारा है जो 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement