Advertisement

ख्वाबों के घर की तलाश में हैं सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत की अगली फिल्म नीरज पांडेय की एम.एस. धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी है और इन दिनों उन्हें लेकर इंडस्ट्री में सुर्खियां काफी गर्म भी हैं. करियर के अपने इस बढ़िया दौर में वे अब अपने रहने के लिए नए आशियाने की तलाश में हैं.

Sushant Singh Rajput Sushant Singh Rajput
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की अगली फिल्म नीरज पांडेय की 'एम.एस. धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' है और इन दिनों उन्हें लेकर इंडस्ट्री में सुर्खियां काफी गर्म भी हैं. करियर के अपने इस बढ़िया दौर में सुशांत अब अपने रहने के लिए नए आशियाने की तलाश में हैं.

सूत्र बताते हैं कि सुशांत अभी मलाड के एक अपार्टमेंट में रहते हैं लेकिन अब वह किसी शानदार पेंटहाउस में रहना चाहते हैं. वह नए साल तक इसमें शिफ्ट कर जाना चाहते हैं. वह बांद्रा और जुहू में रहने की हसरत रखते हैं और उन्होंने वहां कुछ प्रॉपर्टी शॉर्ट लिस्ट भी की हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, 'सुशांत ने लंबा सफर तय किया है. एक समय था वह एक कमरे मे अपने छह दोस्तों के साथ रहा करते थे और अपने ख्वाबों का पीछा करते थे. वह पहले ही कुछ प्रॉपर्टी पसंद कर चुके हैं जिनकी कीमत लगभग 20 करोड़ रु. तक है और वह पेपरवर्क जांच रहे हैं.'

इस बारे में सुशांत से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'जब मैं पहली बार दिल्ली से मुंबई आया था, तो मैं एक किचन अपार्टमेंट में अपने 6  दोस्तों के साथ रहता था. मैं इस शहर में अपना पेंटहाउस लेने का ख्वाब देखता था. 11 नवंबर, 2013 को मैं अपने मलाड वाले  घर में शिफ्ट हुआ था और मैं नए बदलाव की ओर देख रहा हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement