Advertisement

'राब्‍ता' के सेट पर सुशांत सिंह राजपूत को लगी चोट

फिल्‍म 'राब्‍ता' के सेट पर सुशांत सिंह राजपूत को चोट लग गई. डॉक्‍टर ने उन्‍हें एक महीने तक दौड़ने और ज्यादा एक्‍साइज करने से मना किया है.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत फिल्म 'राब्‍ता' की आखि‍री शेड्यूल की शूटिंग के दौरान घायल हो गए. एक खतरनाक स्टंट करने के दौरान सुशांत को दाहिने घुटने में पांच दिन पहले चोट लग गई.

सुशांत ने एक बयान में कहा , 'हमने कड़ी मेहनत की थी और मैं हर बार अच्छी तरह से स्टंट कर सका था, लेकिन दुर्भाग्यवश शूटिंग वाले दिन मूसलाधार बारिश हो रही थी और जमीन में काफी फिसलन थी. इसी वजह से चोट लग गई. लेकिन, मुझे इस बात की खुशी है कि हम फिर भी योजना के मुताबिक सीन को खत्म कर सके.'

Advertisement

डॉक्‍टरों ने सुशांत की चोट को देखते हुए उन्हें एक महीने तक दौड़ने और ज्यादा एक्‍साइज करने से मना किया है. दिनेश विजन निर्देशित फिल्म 'राब्‍ता' में कृर्ति सैनन भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement