Advertisement

सोन चिड़िया: ट्रेलर को बढ़िया मिल रहा रिएक्शन, पसंद आ सकती है फिल्म

Social Media Reaction On Sonchiriya Trailer: बड़े दिनों बाद बॉलीवुड चंबल के डकैतों की कहानियों में दिलचस्पी ले रहा है. अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी सोन चिड़िया का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर को हाथों हाथ लिया जा रहा है.

सों चिड़िया में सुशांत सिंह राजपूत और मनोज बाजपेयी सों चिड़िया में सुशांत सिंह राजपूत और मनोज बाजपेयी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

Social Media Reaction On Sonchiriya Trailer : चंबल के बागियों के जीवन पर आधारित फिल्म 'सोनचिड़िया' का ट्रेलर 7 जनवरी को रिलीज हो गया है. ये फिल्म काफी समय से चर्चा में है. रोनी स्क्रूवाला के बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, मनोज वाजपेयी, आशुतोष राणा और भूमि पेडणेकर जबरदस्त भूमिकाओं में नजर आ रही हैं. एक लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर चंबल के डकैतों की कहानी दिखने जा रही है.

Advertisement

सों चिड़िया में सुशांत अपने अपने करियर में पहली बार डकैत का रोल करते नजर आएंगे वहीं मनोज बाजपेयी, शेखर कपूर की बैंडिट क्वीन के बाद चंबल के बागी की भूमिका निभा रहे हैं. नकारात्मक भूमिका में नजर आ रहे आशुतोष राणा का किरदार एक पुलिस अफसर का है. 2 मिनट 43 सेकेंड के ट्रेलर में फिल्म की कहानी का क्लू तो नहीं मिलता, लेकिन पुलिस और बागियों के संघर्ष से लगता है कि ये किसी ऑपरेशन की कहानी है. 

ट्रेलर जबरदस्त डायलॉग्स से भरा है. फिल्म की शूटिंग बीहड़ में भी की गई है. बताते चलें कि चम्बल एक समय डकैतों की वजह से कुख्यात था. ट्रेलर को अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है. सेलेब्स के अलावा प्रशंसकों ने भी इसकी तारीफ की है.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा कि एक फिल्म में इतनी सारी प्रतिभाओं का होना फिल्म से उम्मीदें भी बढ़ा देता है. फिल्म का ट्रेलर आ गया है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेई, रणवीर शौरी और आशुतोष राणा शामिल हैं.

फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला के अलावा कास्ट ने भी ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर किया है. फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. इसकी टैगलाइन है 'बैरी बेईमान, बागी सावधान.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement