Advertisement

दिल बेचारा का BTS वीडियो वायरल, परदेसिया गाना गा रहे सुशांत

BTS वीडियो में वैसे तो दिल बेचारा के कई बेहतरीन सीन देखने को मिल रहे हैं, लेकिन सभी की निगाहें तो उस सीन पर जा अटकी हैं जब सुशांत परदेसिया गाना अपने ही स्टाइल में गा रहे हैं.

दिल बेचारा का सीन दिल बेचारा का सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई है. अब इसे फिल्म की अच्छी कहानी कह लीजिए या फिर सुशांत के पक्ष में सहानुभूति की हवा, दिल बेचारा को सभी ने खूब सारा प्यार दिया. अब फिल्म को रिलीज हुए तो टाइम हो गया, लेकिन इससे जुड़े वीडियोज अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

जब सुशांत ने गाया परदेसिया गाना

अब मालूम हो कि ओटीटी के बाद दिल बेचारा को टीवी पर भी दिखाया जाएगा. स्टार प्लस पर दिल बेचारा का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है. इस बारे में फिल्म की लीड हीरोइन संजना संघी ने एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. BTS वीडियो में वैसे तो दिल बेचारा के कई बेहतरीन सीन देखने को मिल रहे हैं, लेकिन सभी की निगाहें तो उस सीन पर जा अटकी हैं जब सुशांत परदेसिया गाना अपने ही स्टाइल में गा रहे हैं. सुशांत हंसते हुए उस गाने को गा रहे हैं और सेट पर हर कोई मस्ती कर रहा है. वीडियो में सुशांत का खुशमिजाज अंदाज पूरे सेट को खुशहाल कर रहा है.

संजना की इमोशनल पोस्ट

वहीं इस खूबसूरत वीडियो को शेयर करते हुए संजना लिखती हैं- कल सेलिब्रेट कीजिए लव, लाइफ और सुशांत को एक बार फिर मैनी और किजी के साथ. संजना ने इससे पहले भी सुशांत की याद में कई पोस्ट शेयर की हैं. फिल्म में तो दोनों की बॉन्डिंग को पसंद किया ही गया है, संजना का अब यूं उनकी याद में ऐसे पोस्ट शेयर करना भी सभी को भावुक कर रहा है. बता दें कि दिल बेचारा का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है. फिल्म को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement