Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की बहन का इमोशनल पोस्ट, आप जिस दर्द से गुजरे उसके लिए माफ करें

सुशांत की बहन श्वेता सिंह विदेश में रहती हैं. सुशांत के निधन के बाद वे अब पटना परिवार के पास पहुंच गई हैं. श्वेता सिंह ने फेसबुक पर भाई सुशांत को श्रद्धांजलि दी है. ये नोट काफी इमोशनल है.

अपनी बहन के साथ सुशांत सिंह राजपूत अपनी बहन के साथ सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्टर के पिता अभी तक बेटे को खोने के सदमे से उभरे नहीं हैं. सुशांत की बहनों का भी यही हाल है. वे सभी अपने इकलौते भाई को खोने की वजह से काफी दुखी हैं.

सुशांत की बहन ने दी भाई को श्रद्धांजलि

सुशांत की बहन श्वेता सिंह विदेश में रहती हैं. सुशांत के निधन के बाद वे अब पटना परिवार के पास पहुंच गई हैं. श्वेता सिंह ने फेसबुक पर भाई सुशांत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. ये नोट काफी इमोशनल है. उनकी बहन ने लिखा- मेरा बच्चा, मेरा बाबू मेरा बच्चा अब हमारे साथ शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है और यह ठीक है. मुझे पता है कि आप बहुत दर्द में थे और मुझे पता है कि आप एक सेनानी थे और आप बहादुरी से लड़ रहे थे. क्षमा करें मेरा सोना, सभी दर्द के लिए खेद है जिससे आपको गुजरना था. अगर मैं कर सकती तो मैं आपके दर्द को ले लेती और अपनी सारी खुशियां आपको दे देती.

Advertisement

''आपकी टिमटिमाती आंखों ने दुनिया को सपने देखना सिखाया, आपकी मासूम मुस्कान ने आपके दिल की सच्ची पवित्रता का खुलासा किया. तुम्हें हमेशा मेरे बच्चे से प्यार किया जाएगा और बहुत अधिक...जहां भी हो मेरा बच्चा खुश रहो.... पूरी तरह से रहो और जानो कि हर कोई प्यार करता है, तुम्हें प्यार करता है और हमेशा तुम्हें बिना शर्त प्यार करता है.''

'थपकी प्यार की' के टीम मेंबर की कोरोना से मौत, एक्ट्रेस जया का इमोशनल नोट

जब सुशांत ने मनाया था पारंपरिक अंदाज में बर्थडे, पूजा करते आए थे नजर

''मेरे सभी प्रियजनों, मुझे पता है कि यह परीक्षण का समय है. लेकिन जब भी विकल्प है. नफरत के ऊपर प्यार चुनें, क्रोध और नाराजगी से ऊपर दया का चयन करें, स्वार्थ से ऊपर दया और क्षमा करें. अपने आप को क्षमा करें, क्षमा करें दूसरों को और सभी को क्षमा करें. हर कोई अपनी लड़ाई लड़ रहा है. अपने आप पर दया करो और दूसरों पर और हर किसी पर दया करो. किसी भी कीमत पर अपना दिल कभी बंद न होने दें! #सुशांतसिंह राजपूत''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement