Advertisement

सुशांत सुसाइड केस: पूछताछ के लिए कंगना को फ्रेश समन भेजेगी मुंबई पुलिस

बुधवार को कंगना रनौत की ट्विटर टीम ने कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल के वाट्सएप चैट को ट्विटर पर शेयर किया था. इसमें बताया गया कि कंगना को कोई समन नहीं भेजा गया.अब मुंबई पुलिस कंगना रनौत को नया समन देने की तैयारी कर रही है.

सुशांत सिंह राजपूत-कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत-कंगना रनौत
दिव्येश सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के केस में जांच करने में लगी हुई है. ऐसे में अब खबर है कि पुलिस एक्ट्रेस कंगना रनौत की स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए उन्हें फ्रेश समन भेजने वाली है. सुशांत की मौत के मामले की जांच में अब कंगना रनौत का बयान भी दर्ज किया जाएगा. इससे पहले 3 जुलाई को बांद्रा पुलिस समन की एक कॉपी लेकर कंगना रनौत के खार जिमखाना स्थित घर पर पहुंची थी.

Advertisement

सूत्रों की माने तो कंगना रनौत की स्टाफ की एक महिला, जिसका नाम अमृता दत्त है, ने पुलिस को बताया था कि एक्ट्रेस मुंबई में नहीं हैं. फिर पुलिस की टीम ने अमृता को समन का कागज देकर कहा था कि वे कंगना को बता दें और उन्हें दी गई तारीख पर पुलिस स्टेशन आने को कहें. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, अमृता दत्त ने समन लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनसे कंगना के ई-मेल एड्रेस और कांटेक्ट डिटेल्स की मांग की. लेकिन अमृता दत्त ने ये भी करने से मना कर दिया. उन्हें 4 जुल को पुलिस स्टेशन भी बुलाया गया लेकिन अमृता वहां नहीं गईं.

कंगना को नहीं मिला कोई समन?

बुधवार को कंगना रनौत की ट्विटर टीम ने कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल के वाट्सएप चैट को ट्विटर पर शेयर किया था. इसमें बताया गया कि कंगना को कोई समन नहीं भेजा गया. उन्होंने लिखा था- कंगना को अभी तक कोई भी आधिकारिक तौर पर समन नहीं मिला है. हालांकि रंगोली को पिछले दो हफ्तों से अनाधिकारिक कॉल्स आ रहे हैं. कंगना अपना बयान दर्ज कराना चाहती हैं लेकिन हमें मुंबई पुलिस से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. ये उन मैसेजेस का स्क्रीनशॉट है जो रंगोली ने मुंबई पुलिस को भेजे थे.

इस शेयर किए हुए स्क्रीनशॉट में कंगना की बहन रंगोली चंदेल की बातचीत एक पुलिस अफसर से हुई है. ये अफसर जांच करने वाली टीम से जुड़ा हुआ है. इस चैट में अफसर कह रहा है कि जांच में व्यस्त होने की वजह से वो कंगना के घर समन देने नहीं आ सकते. इसके बाद रंगोली ने पुलिस अफसर ने लिखित में सफल पूछ लेने के लिए कहा. उन्होंने एक लंबे मैसेज में लिखा- सर हमें आज ही बात की है. आप अपने सवाल कंगना रनौत के लिए भेज दें ताकि रनौत अपनी स्टेटमेंट दर्ज करवा सके. मिस्टर इश्करण भंडारी हमारे वकील हैं और ये उनका नंबर है. अगर किसी बात की जरूरत हो तो अप हमारी लीगल टीम से पूछ सकते है. वो हमारी तरफ से जो भी आपको जानना है, उसमें आपकी मदद करेंगे. हम सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय चाहते हैं. इसके लिए हम आपका हर तरीके से साथ देंगे. अगर आपकी तरफ से सवाल मिल जाएं को कंगना अपनी स्टेटमेंट देने के लिए तैयार हैं. शुक्रिया.'

Advertisement

टीवी की प्रेरणा ने खुद काटे अपने बाल, शेयर किया क्वारंटीन कट का वीडियो

बता दें कि कंगना रनौत इस समय अपने परिवार के सह मनाली में रह रही हैं. उनकी सोशल मीडिया टीम ने कई बार उनकी फोटोज पोस्ट कर इस बात का खुलासा किया है. कंगना का मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत नेपोटिज्म के चलते हुई. उन्होंने करण जौहर पर सुशांत को फ्लॉप एक्टर बताने का इल्जाम लगाया था. इसके अलावा ये भी कहा कि करण जौहर ने अपने बचपन के दोस्त आदित्य चोपड़ा संग मिलकर सुशांत का करियर खराब किया.

सोनम कपूर पर लगा क्वारंटीन रूल्स को तोड़ने का आरोप, एक्ट्रेस ने बताया सच

मुंबई पुलिस सुशांत के सुसाइड मामले में लगभग 39 लोगों की स्टेटमेंट दर्ज कर चुकी है. इसमें आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, सुशांत का परिवार, उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती संग अन्य शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement