Advertisement

रिया के आरोपों पर सुशांत के परिवार का जवाब, दीदी-जीजू के लिए की थी पोस्ट

रिया ने अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिशों में हाल ही में सुशांत की ग्रैट‍िट्यूड लिस्ट शेयर की है. रिया ने ये भी दावा किया कि सुशांत की निशानी और प्रोपर्टी के नाम पर उनके पास सिर्फ ये डायरी है, जिस पर सुशांत ने उनके और उनके परिवार के बारे में लिखा था.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने रिया द्वारा दिखाए गए नोट्स के आधार पर लगाए गए आरोपों के विरोध में सुशांत के परिवार ने एक तरह से इशारा किया है कि एक्टर डायरी लिखा ही नहीं करते थे, बल्कि वो तो इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स से कम्युनिकेट करते थे. सुशांत के परिवार ने कहा है कि सुशांत इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स से कम्युनिकेट किया करते थे. उन्होंने कहा है कि शायद रिया ने एक बार भी इस बात की तरफ गौर नहीं किया है.

Advertisement

सुशांत के परिवार ने ये भी कहा कि पिछले एक साल में सुशांत ने कभी भी रिया की कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की. जहां तक बहन की बात है तो सुशांत ने इसे अपनी बहन और जीजा के लिए पोस्ट किया था. ये उन्होंने 25 मई को पोस्ट किया था और इसे सुशांत ने उनके आभार वाले अजीब पोस्ट के जवाब में पोस्ट किया था.

बता दें कि रिया ने अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिशों में हाल ही में सुशांत की ग्रैट‍िट्यूड लिस्ट शेयर की है. रिया ने ये भी दावा किया कि सुशांत की निशानी और प्रोपर्टी के नाम पर उनके पास सिर्फ ये डायरी है, जिस पर सुशांत ने उनके और उनके परिवार के बारे में लिखा था. रिया का दावा है कि डायरी में सुशांत की हैंडराइटिंग है.

Advertisement

रिया-सुशांत की वॉट्सऐप चैट में सामने आई ये बातें, बहन से थी नाराजगी!

रिया ने शेयर किया सुशांत की डायरी का पन्ना, कहा- मेरे पास बस उसका सिपर

डायरी में एक्टर ने लिखा इनके नाम

अगर आप इस डायरी की फोटो देखेंगे तो पता चलेगा कि लिखने वाले ने इसमें बताया है कि वो अपनी जिंदगी के लिए आभारी है. साथ ही लिल्लू, बेबू, सर, मैम और फज को पाकर भी आभारी है. रिया ने इंडिया टुडे को बताया है 'ये सुशांत की हैंडराइटिंग है. लिल्लू, शोविक हैं. बेबू, मैं हूं, सर, मेरे पिता हैं और मैम, मेरी मां हैं. साथ ही फज सुशांत के डॉग का नाम है.' रिया ने अपने वकील के जरिए अपना ये डायरी का पेज शेयर किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement