Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की टीम ने लॉन्च की वेबसाइट, शेयर होंगे एक्टर के विचार

वेबसाइट की अनाउंसमेंट करते हुए उनकी टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के फेसबुक पेज में लिखा- वो हमसे दूर चला गया लेकिन अभी भी हमारे बीच जिंदा है. आप जैसे प्रशंसक सुशांत के लिए वास्तविक गॉडफादर थे.

सुशांत सिंह राजपूत (फोटो- योगेन शाह) सुशांत सिंह राजपूत (फोटो- योगेन शाह)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को सुसाइड कर लिया. उनके जाने का सभी को बहुत दुख है. सुशांत के जाने के बद उनकी टीम ने एक्टर के विचार और आईडिया शेयर करने के लिए selfmusing.com वेबसाइट लॉन्च की है. सुशांत की टीम ने बताया कि Self Musing सुशांत का सपना था.

सुशांत की टीम ने लॉन्च की वेबसाइट

वेबसाइट की अनाउंसमेंट करते हुए उनकी टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के फेसबुक पेज में लिखा- वो हमसे दूर चला गया लेकिन अभी भी हमारे बीच जिंदा है. #SelfMusing शुरू कर रहे हैं. आप जैसे प्रशंसक सुशांत के लिए वास्तविक "गॉडफादर" थे. जैसा कि उनसे वादा किया गया था, इस स्पेस को उनके सभी विचारों, शिक्षाओं, सपनों और इच्छाओं में परिवर्तित करना. हां, हम सभी पॉजिटिव एनर्जी को यहां डाल रहे हैं. जिन्हें वो अपने पीछे छोड़ गए हैं.#AlwaysAlive #BestofSSR.

Advertisement

डिप्रेशन में रश्मि देसाई के Ex बॉयफ्रेंड अरहान खान, बिग बॉस में हुए थे कई विवाद

जब सरेआम उड़ा सुशांत का मजाक, सोनम से लेकर शाहिद तक के वीडियो वायरल

फिलहाल ये वेबसाइड डेवलपिंग स्टेज पर है, जिसमें अभी सिर्फ होम पेज है. इसी के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है- सुशांत सिंह राजपूत एक भारतीय अभिनेता, डांसर, उद्यमी और परोपकारी व्यक्ति थे. # SelfMuse उनका जुनून था. जैसा कि उनसे वादा किया गया था, ये एक ऐसा स्थान है जिसमें उनके सभी विचार, सीख और इच्छाएं होंगी. वो चाहते थे कि लोग इन सब के बारे में जानें.

मालूम हो कि सुशांत ने रविवार को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जा दे दी. उनकी मौत ने सभी को अंदर तक हिला दिया. हर कोई उनके लिए पोस्ट कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement