Advertisement

जब सुशांत ने बताया पापा से क्या सीखा, जवाब सुन लोगों ने बजाईं तालियां

सुशांत से पूछा गया कि उन्होंने अपने पिता से क्या सीखा है? इस पर बात करते हुए सुशांत ने कहा, एक बहुत अच्छी चीज सीखी है अपने डैड से जो एकदम से मेरे दिमाग में आती है, हालांकि मैं इसे बहुत थोड़े शब्दों में बयां करना चाहूंगा.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को सुसाइड किया था और उनके इस कदम से फैंस के साथ ही साथ इंडस्ट्री भी सकते में है. उनकी मौत को 10 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन अब भी कई लोग इससे उबर नहीं पा रहे हैं. कई फैंस अब भी सुशांत से जुड़े वीडियोज और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. सुशांत का एक ऐसा ही थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने पिता से मिली सीख के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

ये वीडियो साल 2018 का है. अपनी फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन्स के दौरान सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत एक रियलिटी शो के सेट पर पहुंचे थे. सुशांत से पूछा गया कि उन्होंने अपने पिता से क्या सीखा है? इस पर बात करते हुए सुशांत ने कहा, एक बहुत अच्छी चीज सीखी है अपने डैड से जो एकदम से मेरे दिमाग में आती है, हालांकि मैं इसे बहुत थोड़े शब्दों में बयां करना चाहूंगा. बहुत कुछ मैंने अपनी मां से सीखा है लेकिन बहुत कुछ सीख सकते हैं ये मैंने अपने पापा से सीखा है. सुशांत के इस जवाब को सुनकर वहां मौजूद फैंस तालियां बजाने लगते हैं.

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी सुशांत की आखिरी फिल्म

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म को लेकर हाल ही में एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है. सुशांत के जो फैंस उनकी आखिरी फिल्म को थियेटर्स में देखना चाहते थे, उन्हें निराशा हाथ लगेगी क्योंकि ये ऐलान किया गया है कि उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. ये हॉलीवुड फिल्म The Fault in our Stars की रीमेक है. इस फिल्म में सुशांत के अपोजिट संजना सांघी को कास्ट किया गया है. दिल बेचारा के जरिए वो बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. वहीं फिल्म में सैफ अली खान का कैमियो देखने को मिलेगा. इस फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement