Advertisement

खुद का प्रोजेक्ट शुरू करने वाले थे सुशांत, पुलिस को घर पर मिली स्क्रिप्ट

मुंबई की बांद्रा पुलिस ने जांच में पाया है कि सुशांत अपने खुद के एक प्रोजेक्ट पर काम करने वाले थे. वे इस साल जनवरी से ही 'जीनियस एंड ड्रॉप आउट्स' नाम की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
दिव्येश सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच कर रही मुंबई की बांद्रा पुलिस ने पाया है कि सुशांत अपने खुद के एक प्रोजेक्ट पर काम करने वाले थे. वे इस साल जनवरी से ही 'जीनियस एंड ड्रॉप आउट्स' नाम की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. इस फिल्म का नाम '150 ड्रीम्स' भी रखा गया था. इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुशांत के घर से मिली है.

Advertisement

बता दें कि पुलिस ने मंगलवार को सिद्धार्थ पिथानी का बयान रिकॉर्ड किया है, जो सुशांत के दोस्त हैं और वे एक्टर के लिए क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर के तौर पर काम कर चुके हैं. पिथानी ने बताया कि वे सुशांत के लिए अक्तूबर 2019 से जनवरी 2020 के बीच काम नहीं कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सुशांत ने जब उन्हें अक्तूबर 2019 में जाने के लिए कहा था तो उस समय वे डिप्रेशन में थे. पिथानी और उनकी टीम को सुशांत ने जनवरी में एक बार फिर बुलाया था.

इसके अलावा कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का भी बयान बांद्रा पुलिस ने लिया है. सूत्रों के अनुसार, छाबड़ा के साथ पूछताछ में सुशांत की प्रोफेशनल प्रतिद्वंद्विता और उनके बिजनेस के बारे में बात की है. महाराष्ट्र के मिनिस्टर अनिल देशमुख ने भी कहा था कि पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच करेगी. गौरतलब है कि सुशांत की अपकमिंग और आखिरी फिल्म दिल बेचारा के डायरेक्टर भी मुकेश ही हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे.

Advertisement

सुशांत के कई करीबियों के बयान रिकॉर्ड कर चुकी है पुलिस

बता दें कि अभी तक सुशांत की तीन बहनों, उनके पिता, सुशांत के घर पर काम करने वाले कुक, घर की रखवाली करने वाले दीपेश सावंत, क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर सिद्धार्थ पिथानी और सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी का पुलिस ने बयान लिया है. सुशांत की बिजनेस मैनेजर का भी बयान लिया जाना था लेकिन उन्होंने बताया था कि वे फिलहाल मुंबई से बाहर हैं और वापस लौटकर ही वे अपना बयान दे पाएंगी. पुलिस ने इसके अलावा सुशांत का मोबाइल फोन और कुछ सामान जब्त कर लिया है. सुशांत की पोस्टमार्टम डिटेल्ड रिपोर्ट का इंतजार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement