Advertisement

सुशील मोदी के निशाने पर फिर RJD, बोले- जेल में बंद नेता तय कर रहे उम्मीदवार

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल को निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि पार्टी में लोकतंत्र है ही नहीं, जेल में कैद लोग अब उम्मीदवार तय कर रहे हैं.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी  (फाइल फोटो) बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (फाइल फोटो)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 14 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इन दिनों राष्ट्रीय जनता दल पर लगातार हमलावार बने हुए हैं, उन्होंने एक बार फिर से पार्टी पर निशाना साधा है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तंज कसते हुए कहा है कि उपचुनाव में पार्टी के तीन प्रत्याशी तय करने के लिए आरजेडी के राज्य संसदीय बोर्ड और केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में सिर्फ यही तय हुआ कि दोनों बोर्ड कोई नाम तय करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए रांची की जेल में बंद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को ही सर्वसम्मति से फैसला लेने को अधिकृत कर दिया जाए.

Advertisement

शहीद के जनाजे में नहीं पहुंचे नीतीश के मंत्री, JDU ने मानी बड़ी चूक

उन्होंने आरजेडी में लोकतंत्र के हालात पर कहा कि आंतरिक लोकतंत्र की बाहें मरोड़ कर उसे फिर एक व्यक्ति के कदमों में डाल दिया गया.

शहीद के जनाजे में शरीक नहीं हुए नीतीश के मंत्री, पत्नी के साथ मनाते रहे वेलेंटाइन डे

इससे पहले मंगलवार को आरजेडी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राबडी देवी की अध्यक्षता में हुई पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में राज्य में तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने के लिए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया गया.

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में जेल में सजा काट रहे हैं, फिलहाल वह इस समय रांची के होटवार जेल में बंद हैं.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट करके कहा हालांकि अभी सुप्रीम कोर्ट को तय करना है कि सजायाफ्ता नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक की तरह ऐसे लोगों के पार्टी प्रमुख बनने पर भी रोक लगायी जा सकती है या नहीं, लेकिन इससे पहले जनता सजायाफ्ता नेताओं से टिकट पाए उम्मीदवारों को हराकर अपना फैसला तो सुना ही सकती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement