Advertisement

मानहानि केस में नीतीश के खिलाफ अपने आरोपों पर कायम हैं सुशील मोदी

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने जेडीयू पार्षद नीरज कुमार द्वारा मानहानि के मुकदमे के लिए भेजे गए कानूनी नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लगाए गए तमाम आरोपों पर कायम हैं.

बीजेपी नेता सुशील मोदी बीजेपी नेता सुशील मोदी
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 12 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने जेडीयू पार्षद नीरज कुमार द्वारा मानहानि के मुकदमे के लिए भेजे गए कानूनी नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लगाए गए तमाम आरोपों पर कायम हैं. गौरतलब है कि आरजेडी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की जेल से निकलने के बाद मोदी ने यह आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार 2009 में शहाबुद्दीन की पत्नी हिना को जनता दल यूनाइटेड में शामिल कराना चाहते थे और लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट देना चाहते थे.

Advertisement

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी को जनता दल यूनाइटेड में शामिल कराकर चुनाव में टिकट देना चाहते थे. शाहबुद्दीन को बेल दिलाने में सरकार ने जिस तरह से मदद की और कोर्ट के समक्ष सच्चाई को रखने में कोताही बरती उससे भी मेरा आरोप प्रमाणित होता है.

मोदी ने कहा कि शहाबुद्दीन की तरह बिहार सरकार ने बलात्कार के आरोपी आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव की बेल की अर्जी का पटना हाई कोर्ट में विरोध नहीं किया जिसके परिणाम स्वरुप राजबल्लभ यादव को भी बेल मिल गई और आज भी खुला घूम रहा है.

सुशील मोदी ने कहा कि शहाबुद्दीन और राजबल्लभ यादव दोनों को सरकार ने बेल दिलाने में मदद की लेकिन विपक्ष के भारी दबाव के चलते बिहार सरकार को दोनों के बेल को कैंसल कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जाना पड़ा.

Advertisement

जदयू पार्षद नीरज कुमार के मानहानि के केस का कोर्ट में जवाब देते हुए सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि जनता दल यूनाइटेड को कभी भी आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों से कोई परहेज नहीं रहा है. सुशील मोदी ने यह भी कहा कि वह इस तरह के किसी भी लीगल नोटिस से डरने वाले नहीं हैं. सुशील मोदी ने कहा कि सरकार की खामियों को उजागर करना मेरा नैतिक दायित्व है. मैं किसी भी मुकदमे से डरने वाला नहीं हूं. कोई मुझ पर मुकदमा करता है तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement