Advertisement

तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल नहीं होंगे सुशील मोदी, ये है वजह

पोलैंड के केटोवाइस शहर में आयोजित 10वें यूरोपियन इकोनॉमिक कांग्रेस में उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भाग लेंगे. मोदी 12 मई को नई दिल्ली से पौलेंड के लिए प्रस्थान करेंगे. उनकी यह यात्रा एक सप्ताह की होगी.

तेजप्रताप यादव और सुशील कुमार मोदी तेजप्रताप यादव और सुशील कुमार मोदी
परमीता शर्मा/सुजीत झा
  • पटना,
  • 11 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:56 AM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे. दरअसल तेजप्रताप की शादी के दौरान सुशील मोदी एक सप्ताह की पोलैंड यात्रा पर जा रहे हैं, उनकी यह यात्रा 12 मई को शुरू होगी.

पोलैंड के केटोवाइस शहर में आयोजित 10वें यूरोपियन इकोनॉमिक कांग्रेस में उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भाग लेंगे. मोदी 12 मई को नई दिल्ली से पौलेंड के लिए प्रस्थान करेंगे. उनकी यह यात्रा एक सप्ताह की होगी.

Advertisement

सुशील मोदी जिस आयोजन में पोलैंड जा रहे हैं उसकी शुरुआत 2009 में हुई थी. हर वर्ष आयोजित होने वाली इस कांग्रेस में यूरोप व दुनिया के अनेक देशों के 700 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेकर 130 से ज्यादा विषयों पर चर्चा करेंगे. कांग्रेस में यूरोपियन देशों के निर्यातक, निवेशक व आर्थिक मामलों के विशेषज्ञों के साथ 600 से ज्यादा मीडिया के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल व देश के अन्य राज्यों के प्रतिनिधि कांग्रेस में शिरकत करेंगे.

बता दें कि 12 मई को तेजप्रताप यादव की शादी है. तेजप्रताप ने सुशील मोदी से मिलकर उन्हें अपनी शादी का कार्ड दिया था. हालांकि बिहार में महागठबंध टूटने के बाद आरजेडी और बीजेपी नेताओं के बीच तल्खी लगातार बढ़ी है. आए दिन तेजस्वी -तेजप्रताप बीजेपी नेता सुशील मोदी और अन्य नेताओं पर निशाना साधते रहते हैं. कुछ समय पहले जब सुशील मोदी ने अपने बेटे की शादी की थी तब तेजस्वी ने उन्हें घर में घुसकर मारने की धमकी तक दे डाली थी. हालांकि सुशील मोदी के कार्यक्रम में खुद लालू यादव ने ना केवल शिरकत की थी बल्कि तेजप्रताप के बयान पर नाराजगी भी जताई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement