Advertisement

बीजेपी में आते ही घिरे नरेश, जया बच्चन पर टिप्पणी को सुषमा ने बताया गलत

सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए नरेश अग्रवाल का बीजेपी में स्वागत किया, लेकिन उन्होंने जया बच्चन पर की गई उनकी टिप्पणी को अस्वीकार्य और गलत बताया है. अग्रवाल सोमवार को ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं.

जया बच्चन-सुषमा स्वराज (फाइल फोटो) जया बच्चन-सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
अनुग्रह मिश्र/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

सपा का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल होते ही नरेश अग्रवाल विवादों में आ गए हैं. अग्रवाल ने बीजेपी में शामिल होते हुए सपा नेता जया बच्चन पर टिप्पणी की थी जिसपर विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने कड़ा ऐतराज जताया है.

सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए नरेश अग्रवाल का बीजेपी में स्वागत किया, लेकिन उन्होंने जया बच्चन पर की गई उनकी टिप्पणी को अस्वीकार्य और गलत बताया है. अग्रवाल सोमवार को ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं.

Advertisement
बीजेपी में शामिल होने के बाद अग्रवाल ने मीडिया को संबोधित किया था. इसमें उन्होंने जया बच्चन का नाम लिए बिना कहा कि फिल्मों में काम करने वाली से मेरी बराबरी कर दी गई. फिल्मों में डांस करने वालों के नाम पर मेरा टिकट काटा गया है. मैंने इसे उचित नहीं समझा. सपा ने नरेश अग्रवाल का टिकट काटकर जया को राज्यसभा का टिकट दिया है, यही वजह है कि अग्रवाल सपा नेता जया बच्चन से नाराज हैं.

ये वही नरेश अग्रवाल हैं जिनसे चिढ़ती थी BJP, मोदी पर दिए थे ऐसे बयान

बता दें कि नरेश अग्रवाल ने महिलाओं को लेकर ये पहला विवादित बयान नहीं दिया है. इससे पहले भी अग्रवाल रेप के मामलों में अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं. यहां तक कि नरेश अग्रवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निजी टिप्पणी से लेकर हिन्दू देवी-देवताओं पर भी आपत्तिजनक बयान दिए हैं.

Advertisement

सपा सांसद रहते हुए अग्रवाल के बयानों की बीजेपी कई बार आलोचना कर चुकी है. यहां तक कि राज्यसभा में देवी-देवताओं पर की गई उनकी टिप्पणी के लिए बीजेपी सांसदों ने एक स्वर में अग्रवाल से माफी की मांग भी की थी, लेकिन अब वही अग्रवाल बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में उनके गलत बयानों को पचाना भी पार्टी और हाईकमान के लिए मुश्किल साबित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement