Advertisement

अगले हफ्ते पाकिस्तान की यात्रा कर सकती हैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अगले हफ्ते पाकिस्तान की यात्रा कर सकती हैं. उनकी इस पहल से भारत-पाकिस्तान संबंधों में गतिरोध टूट सकता है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की फाइल फोटो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की फाइल फोटो
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अगले हफ्ते पाकिस्तान की यात्रा कर सकती हैं. उनकी इस पहल से भारत-पाकिस्तान संबंधों में गतिरोध टूट सकता है. स्वराज 8 दिसंबर को इस्लामाबाद में हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में शामिल हो सकती हैं.

पाकिस्तान आठ दिसंबर को अफगानिस्तान पर क्षेत्रीय सहयोग को लेकर 14 देशों के मंत्री स्तरीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. इसके लिए सुषमा स्वराज को आमंत्रित किया गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारत इस सम्मेलन में हिस्सा लेगा. हालांकि, इसके लिए विदेश मंत्री खुद पड़ोसी मुल्क जाएंगी या कोई प्रतिनिधि‍ पाकिस्तान जाएगा, इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

बहरहाल, सूत्रों ने बताया कि भारतीय मंत्री के दौरे की काफी संभावना है, लेकिन अंतिम निर्णय की घोषणा शुक्रवार को हो सकती है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सम्मेलन के लिए भले ही पाकिस्तान के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया गया है, लेकिन किस तरह भागीदारी होगी इस बारे में अभी तक निर्णय नहीं किया गया है.

पेरिस में मिले थे मोदी-शरीफ
सुषमा स्वराज की संभावित यात्रा से संकेत मिलता है कि अगस्त में आरोप-प्रत्यारोप के बीच दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक के रद्द होने के बाद भारत-पाक संबंधों में गतिरोध खत्म हो सकता है. यह इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में पिछले सोमवार को जलवायु बैठक के इतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से गर्मजोशी से भेंट की, जिसके बाद शरीफ ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि वार्ता अच्छे माहौल में अच्छे तरीके से हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement