Advertisement

सुषमा ने दिलवाया मेडिकल वीजा, महिला बोली- काश! आप PAK की पीएम होतीं

हिजाब ने कहा कि काश! आप पाकिस्तान की प्रधानमंत्री होतीं. मैं आप को क्या बुलाऊं, भगवान? या सुपरवुमैन? आपकी मदद के लिए शुक्रिया करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है. आपको बता दें कि सुषमा ने हिजाब की अपील के बाद पाकिस्तान में भारतीय दूतावास को ट्विटर के जरिए ही वीजा देने का आदेश दिया था.

सुषमा ने की पाकिस्तानी महिला की मदद सुषमा ने की पाकिस्तानी महिला की मदद
मोहित ग्रोवर
  • इस्लामाबाद/नई दिल्ली ,
  • 28 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहती हैं और शिकायतकर्ता की मदद करती हैं. हाल ही में सुषमा ने एक पाकिस्तानी नागरिक की मदद की है, जिसके कारण उनकी काफी तारीफ हो रही है. सुषमा ने ट्विटर के जरिए ही पाकिस्तान की हिजाब असिफ को भारत के लिए मेडिकल वीजा देने को कहा. जिसके बाद हिजाब भावुक हो गईं, और सुषमा की तारीफों के पुल बांध दिए.

Advertisement

 

हिजाब ने कहा कि काश! आप पाकिस्तान की प्रधानमंत्री होतीं. मैं आप को क्या बुलाऊं, भगवान? या सुपरवुमैन? आपकी मदद के लिए शुक्रिया करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है. आपको बता दें कि सुषमा ने हिजाब की अपील के बाद पाकिस्तान में भारतीय दूतावास को ट्विटर के जरिए ही वीजा देने का आदेश दिया था.

 

 

अभी हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पीओके के निवासी को भारत का वीजा देने के लिए सरताज अजीज की चिट्ठी की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. सुषना ने ट्वीट कर कहा कि संबंधित व्यक्ति को यहां आने की अनुमति होगी क्योंकि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.

आपको बता दें कि अली के परिवारवालों ने मंत्री से मेडिकल वीजा के लिए अजीज की सिफारिशी चिट्ठी की अनिवार्यता खत्म करने की मांग की थी. सुषमा ने 10 जुलाई को किसी अन्य मामले के संदर्भ में अजीज द्वारा चिट्ठी जारी करने की जरूरत को दोहराया था. उन्होंने अपने पाकिस्तानी समकक्ष द्वारा शिष्टाचार नहीं दिखाने पर नाराजगी जताई थी.

Advertisement

सुषमा ने कहा था कि अजीज ने उनके निजी खत पर कोई संज्ञान नहीं लिया, जिसमें उन्होंने कुलभूषण जाधव की मां के लिए पाकिस्तानी वीजा देने की अपील की थी. हालांकि मंत्री ने अजीज को आश्वस्त किया था कि उनकी सिफारिश पर मेडिकल वीजा मांगने वाले पाकिस्तानी नागरिक को तुरंत भारत आने के लिए वीजा दिया जाएगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement