Advertisement

नाइजीरियाई छात्र मारपीट मामला: सुषमा से बातचीत के बाद एक्शन में योगी, 5 गिरफ्तार

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नोएडा में 12वीं के छात्र की मौत केस में कुछ अफ्रीकी नागरिकों की पिटाई और गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने इस बाबत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बात की है. योगी ने सुषमा को इस मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है. नाइजीरियाई छात्रों से मारपीट के संबंध में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नोएडा में 12वीं के छात्र की मौत केस में कुछ अफ्रीकी नागरिकों की पिटाई और गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने इस बाबत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बात की है. योगी ने सुषमा को इस मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है. नाइजीरियाई छात्रों से मारपीट के संबंध में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, छात्र की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने ग्रेटर नोएडा में नाइजीरियाई छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा-पीटा. उनके साथ बदसलूकी की गई. नोएडा में हुई इस घटना के संज्ञान में आने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट में कहा, 'मैंने नोएडा में अफ्रीकी छात्रों पर हमले के बारे में यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी है.' इस ट्वीट के बाद हरकत में आई नोएडा पुलिस ने नाइजीरियाई छात्रों के साथ बदसलूकी करने वालों की पहचान शुरू कर दी है.

एसपी सिटी सुजाता सिंह ने आजतक.in को बताया कि मार्केट और मॉल में लगे सीसीटीवी के जरिए बवाल काटने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. उनको चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. छात्र की मौत मामले में केस दर्ज है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है. मृतक का विसरा सुरक्षित रखा गया है. हिरासत में लिए गए नाइजीरियाई छात्रों को दोष सिद्ध नहीं होने पर रिहा कर दिया गया है. इस मामले की जांच जारी है.

Advertisement

बताते चलें कि 25 मार्च को ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में रहने वाले छात्र मनीष खारी की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि उसकी मौत ड्रग्स के ओवरडोज से हुई है. क्योंकि छात्र जब अपने घर आया, तो वह बेचैन था. उसे उल्टियां हो रही थी. अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. उसके पिता ने नाइजीरियाई मूल के उस्मान अब्दुल कादिर, मोहम्मद आमिर, सईद कबीर, अब्दुल उस्मान और सईद अबु वकार के खिलाफ थाने में हत्या का केस दर्ज कराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement