Advertisement

Video: नवरात्र में बेट‍ियों संग मां के दरबार पहुंचीं सुष्मिता, किया धुनुची डांस

सुष्मिता सेन पारंपर‍िक अंदाज में बेट‍ियों साथ मनाया नवरात्र. सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो और तस्वीरें शेयर करके द‍िखाई झलक.

बेट‍ियों संग सुष्मिता सेन बेट‍ियों संग सुष्मिता सेन
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

सुष्मिता सेन पारंपर‍िक अंदाज में नवरात्र के द‍िनों को सेल‍िब्रेट करती हैं. इसकी एक झलक हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो और तस्वीरें शेयर करके द‍िखाई.

दरअसल, सुष्मिता सेन मुंबई के किसी दुर्गा पूजा पंडाल में बेट‍ियों संग गई थीं. यहां उन्होंने बंगाली पंरपरा के धुनुची डांस को किया. बता दें ये डांस बंगाली लोग नवरात्र‍ि के दौरान मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए करते हैं. एक खास तरह के बर्तन को धुनुची कहा जाता है, जिसमें सूखे नारियल के छिलकों को जलाकर दुर्गा मां की आरती की जाती है. आरती के दौरान धुनुची के साथ भक्‍त झूमकर नाचते हैं और कई तरह के करतब भी करते हैं.

Advertisement

सुष्मिता सेन पारंपर‍िक साड़ी पहनकर पंडाल में पहुंचीं, उनके साथ दोनों बेट‍ियां भी आई थीं. मां की पूजा-अर्चना के बाद सुष्मिता ने बेटी के साथ धुनुची डांस किया. सुष्मिता की बेट‍ियां भी ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. एक्ट्रेस ने यह वीड‍ियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

सुष्मिता की लाइफ में मिस्ट्री मैन की एंट्री

इन द‍िनों सुष्मिता सेन अपने लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. प‍िछले द‍िनों उनकी ज‍िंदगी में एक मॉडल के आने की चर्चा है. उनका नाम है रोहमन शॉल. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता इन दिनों रोहमन को डेट कर रही हैं. हाल ही में रोहमन को सुष्मिता के साथ मुंबई फैशन वीक में भी देखा गया था. सुष्मिता रैंप पर वॉक कर रही थीं, इस दौरान रोहमन, एक्ट्रेस की दोनों बेटियों के साथ बैठकर उन्हें चीयर कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement