Advertisement

पुलिस कस्टडी में भेजे गए संदिग्ध अलकायदा आतंकी

आतंकवादी संगठन अलकायदा के संदिग्ध सदस्य आसिफ (41) को उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर से गिरफ्तार किया गया. वह अलकायदा की भारतीय उपमहाद्वीप इकाई (एक्यूआईएस) की भर्ती और प्रशिक्षण को संचालित करने वाली शाखा का संस्थापक सदस्य और भारतीय शाखा का प्रमुख है.

अलकायदा आंतकियों की गिरफ्तारी से कई खुलासे अलकायदा आंतकियों की गिरफ्तारी से कई खुलासे
मुकेश कुमार/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

दिल्ली और ओडिशा में गिरफ्तार किए गए आतंकवादी संगठन अलकायदा के दो संदिग्ध सदस्यों को 12 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. दोनों संदिग्धों में से एक यूपी के सम्भल जिले का मूल निवासी है. इस खबर के बाद जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने बताया कि दिल्ली में गिरफ्तार किए गए अलकायदा के संदिग्ध सदस्य आसिफ का ताल्लुक सम्भल से होने की खबर के बाद जिले में सतर्कता बढ़ाते हुए बुधवार रात रेड अलर्ट जारी कर दिया गया. कारखानों में मजदूरों की पहचान कराने के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement

यूपी के सम्भल में रेड अलर्ट जारी
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिले की खुफिया इकाइयों को सतर्क कर मुख्य स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. होटल और गेस्ट हाउस में रहने वालों की जांच भी शुरू कर दी गई है. पहले आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

अलकायदा का भारत प्रमुख है आसिफ
बताते चलें कि आसिफ (41) को उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर से गिरफ्तार किया गया. वह अलकायदा की भारतीय उपमहाद्वीप इकाई (एक्यूआईएस) की भर्ती और प्रशिक्षण को संचालित करने वाली शाखा का संस्थापक सदस्य और भारतीय शाखा का प्रमुख है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement