Advertisement

युवती की संदिग्ध मौत पर हंगामा, रेप और हत्या का आरोप

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. किशोरी प्रतापगढ़ के एक घर में नौकरानी का काम करती थी. किशोरी की खून से लथपथ लाश चंदौली पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों ने लड़की के साथ रेप और हत्या का आरोप लगाते हुए मुगलसराय- इलाहाबाद नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया.

जाम और प्रदर्शन के कारण एनएच-2 पर घंटो जाम लगा रहा जाम और प्रदर्शन के कारण एनएच-2 पर घंटो जाम लगा रहा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. किशोरी प्रतापगढ़ के एक घर में नौकरानी का काम करती थी. किशोरी की खून से लथपथ लाश चंदौली पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों ने लड़की के साथ रेप और हत्या का आरोप लगाते हुए मुगलसराय- इलाहाबाद नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया.

गांव वाले लड़की की लाश सड़क पर रखकर चार घंटे तक हंगामा करते रहे. मृतका अलीनगर इलाके की रहने वाली थी जो पिछले डेढ़ साल से प्रतापगढ़ में रहते हुए एक घर में नौकरानी का काम करती थी. सोमवार की शाम को लड़की के परिजनों को फोन पर बताया गया कि लड़की की तबियत खराब थी और उसकी मौत हो गयी. उसके बाद दो लोग एम्बुलेंस से उसका शव लेकर चंदौली आये. लड़की की लाश देखने के बाद परिजनों को आशंका हुयी कि लड़की की मौत बीमारी से नहीं हुई है बल्कि उसके साथ रेप किया गया है.

खून से लथपथ अपनी लड़की का शव देखने के बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने शव के साथ आये हुए दोनों लोगो को हिरासत में ले लिया. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. इस बात से ग्रामीण गुस्से में आ गए और सैकड़ो की संख्या में एनएच-2 को जाम कर दिया. इस बीच पुलिस ने कई बार शव को अपने कब्जे में लेने की कोशिश. लेकिन ग्रामीणों के आगे पुलिस की एक न चली. हाईवे पर चार घंटे तक हंगामा होता रहा. इस दौरान चार घंटे तक एनएच-2 पर कई किलोमीटर तक जाम लगा रहा और लोग भीषण गर्मी में परेशान होते रहे. बाद में कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर ग्रामीण मान गए और जाम हटा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement