Advertisement

गणेश चतुर्थी पर सुजैन गईं रितिक के घर, हो गईं TROLL

सुजैन हाल में रितिक के घर गणेश चतुर्थी के मौके पर भी गई थीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश जी की तस्वीर शेयर की थी. इससे कुछ लोगों को आपत्ति हो गई और उन्होंने सुजैन को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

सुजैन खान परिवार के साथ सुजैन खान परिवार के साथ
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

तलाक के बाद सुजैन खान अपने बच्चों के लिए अक्सर रितिक रोशन के साथ देखी जाती हैं. मूवी या हॉलीडे हर जगह सुजैन, रितिक और बच्चे साथ जाते हैं.

सुजैन हाल में रितिक के घर गणेश चतुर्थी के मौके पर भी गई थीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश जी की तस्वीर भी शेयर की थी.

सोशल मीडिया पर उनके कुछ और तस्वीरें शेयर की जा रही थी, जिसमें वो अपने दोनों बच्चों रेहान-रिदान और रितिक की मम्मी पिंकी रोशन के साथ दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

 

 

सुजैन की गणेश जी की तस्वीर पर कुछ लोगों को आपत्ति हो गई और उन्होंने सुजैन को ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों का कहना था कि आप मुसलमान होकर हिंदुओं के त्योहर क्यों मना रही हैं. एक ने लिखा- अगर आप इस मूर्ति को तोड़ने की कोशिश करोगे तो ये खुद की रक्षा नहीं कर पाएगा, तो ये आपकी रक्षा कैसे करेगा. वाह, आप बहुत पढ़ी-लिखी हैं. मुझे लगा आप मुसलमान हैं. अल्लाह आपको सही राह दिखाए.

बॉलीवुड के ये तलाक हैं सबसे महंगे, अलग होने पर पत्नी को दिए करोड़ों रुपये

सुजैन संग अपनी दोस्ती पर रितिक ने एक वेबसाइट को कहा था कि सुजैन और मैं कोई उदाहरण नहीं बनना चाहते. हम ऐसे ही हैं. मैं अशांत वातावरण में नहीं रह सकता. मैं ऐसा ही हूं.

Advertisement

इस साल मई में यह खबरें भी आई थी कि रितिक ने सुजैन के लिए एक घर खरीदा है.

Mumbai Mirror ने एक सूत्र के हवाले से कहा था- तलाक के बाद भी रितिक अपनी एक्स वाइफ और बच्चों की चिंता करते हैं. सुजैन का घर जुहू में है, जो रितिक के घर से 15 मिनट दूर है. रितिक के पैरेंट्स राकेश रोशन और पिंकी रोशन और सुजैन के पैरेंट्स संजय खान और जरीन खान भी पास में ही रहते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement