Advertisement

UP: दूल्हे ने दहेज में मांगी SUV, दुल्हन ने किया निकाह से इनकार

अपर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि गंगोह के प्रभा गार्डन में रविवार को ताताहेडी निवासी एक व्यक्ति की बेटी से निकाह करने के लिए पड़ोसी जनपद शामली के भूरा कडेला निवासी परवेज पुत्र जमशेद बारात लेकर यहां आया था.

दुल्हन ने किया शादी से इंकार दुल्हन ने किया शादी से इंकार
BHASHA
  • सहारनपुर,
  • 17 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

उतरप्रदेश के सहारनपुर में थाना गंगोह के अन्तर्गत विवाह में दूल्हे द्वारा एसयूवी की मांग करने पर दुल्हन ने निकाह करने से इनकार कर दिया. दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों को बंधक बना लिया. देर रात बारात बिना निकाह के वापस लौट गई.

अपर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि गंगोह के प्रभा गार्डन में रविवार को ताताहेडी निवासी एक व्यक्ति की बेटी से निकाह करने के लिए पड़ोसी जनपद शामली के भूरा कडेला निवासी परवेज पुत्र जमशेद बारात लेकर यहां आया था. सिंह ने बताया कि निकाह की रस्म जब अदा की जा रही थी तभी दूल्हे ने कहा कि निकाह की रस्म तब अदा होगी जब लड़की वाले उन्हें SUV गाड़ी देंगे.

Advertisement

दोनों पक्षों के लोगों ने दूल्हे को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा रहा. देर रात तक दोनों पक्षों के लोग इस समस्या का हल करने में जुटे रहे. जिसके बाद दुल्हन ने निकाह से साफ तौर पर इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि देर रात बारात को बैरंग लौटा दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से कोई रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई गई है. तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement