Advertisement

अर्जुन रामपाल के साथ नाइट क्लब में मनाया सुजैन ने बर्थडे

अर्जुन रामपाल और सुजैन खान की लव स्टोरी धीरे-धीरे एक्सपोज होती जा रही है. कॉफी शॉप में डेट के बाद हाल ही में अर्जुन सुजैन का बर्थडे सेलिब्रेट करने सुजैन के घर पहुंचे हुए थे.

सुजैन खान और अर्जुन रामपाल सुजैन खान और अर्जुन रामपाल
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

अर्जुन रामपाल और सुजैन खान की लव स्टोरी धीरे-धीरे एक्सपोज होती जा रही है. कॉफी शॉप में डेट के बाद हाल ही में अर्जुन सुजैन का बर्थडे सेलिब्रेट करने सुजैन के घर पहुंचे हुए थे.

पिछले कुछ समय से अर्जुन शिलॉन्ग में फरहान अख्तर की फिल्म 'रॉक ऑन 2' की शूटिंग में बिजी थे. लेकिन शूटिंग का काम जल्दी से जल्दी खत्म करके वो मुंबई आए क्यूंकि यहां उन्हें सुजैन का बर्थडे मनाना था. 26 अक्टूबर को सुजैन ने अपना यह 37वां जन्मदिन अर्जुन, अपने माता पिता (संजय और जरीन खान), भाई बहन और अपने दोनों बेटों (रेहान और रिधान) के साथ अपने जुहू स्थित घर में मनाया. रात को सुजैन अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ मुंबई के एक बेहतरीन नाइट क्लब में गई थीं और वहां भी उनके साथ अर्जुन रामपाल नजर आए.

Advertisement

रितिक के साथ तलाक के बाद सुजैन की मुलाकातें अर्जुन के साथ काफी बढ़ रही हैं. हांलांकि अक्सर सुजैन इन्हें नकार देती हैं. अर्जुन रामपाल के साथ शादी को लेकर उड़ी अफवाहों को भी सुजैन ने नकार दिया था.

सुजैन के अनुसार मीडिया उनके और अर्जुन के रिश्ते को बेवजह उड़ा रही है, लेकिन सुजैन को अपने लाइफस्टाइल पर गर्व है. खैर जो भी हो लेकिन सच्चाई तो यही है कि इन दोनों की नजदीकियों की वजह से रितिक और सुजैन का तलाक हुआ और वहीं दूसरी तरफ अर्जुन और मेहर जैसिया का रिश्ता भी खतरे में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement