Advertisement

जब पहली बार आसमां में चली कोई महिला

रूसी अंतरिक्ष यात्री स्‍वेतलाना सवितस्‍काया साल 1984 में 25 जुलाई को अंतरिक्ष में चहलकदमी कारने वाली पहली महिला बनीं.

space space

इससे पहले आसमान पर आदमियों का राज था. लेकिन स्पेसवॉक करके स्वेतलाना ने वहां भी बराबरी कायम कर दी! रूसी अंतरिक्ष यात्री स्‍वेतलाना सवितस्‍काया साल 1984 में 25 जुलाई को अंतरिक्ष में चहलकदमी कारने वाली पहली महिला बनीं.

1. स्‍वेतलाना ने 3 घंटे, 35 मिनट तक स्‍पेसवॉक की, इसके अलावा वेल्डिंग और सोल्‍डरिंग जैसे कामकाज भी निपटाए.

2. 1982 में पहनी बार सोयुज टी'7 मिशन के तहत अंतरिक्ष में पहुंची थी, इस तरह वो अंतरिक्ष में जाने वाली दूसरी महिला बनीं.

Advertisement

3. साल 1982 और 1984 में उन्‍हें हीरो ऑफ द सोवियत यूनियन, ऑर्डर ऑफ द लेनिन और 1976 में ऑर्डर ऑफ द बैज ऑफ हॉनर से नवाजा गया.

4. साल 1970 में छठे FIA वर्ल्‍ड एयरोबैटिक्‍स प्रतिस्‍पर्धा में पहले स्‍थान पर भी रहीं.

5. 2014 में उन्‍हें सोची विंटर ओलंपिक में उन्‍हें रूसी ध्‍वज उठाने का सम्‍मान दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement