Advertisement

स्‍वच्‍छ भारत अभियान का मजाक, टॉयलेट को तोड़कर बनाया कांप्‍लेक्‍स

स्वच्छता को लेकर बीजेपी के बड़े बड़े नेता लोगों के नसीहत दे रहे हैं तो वहीं बीजेपी शासित एमसीडी ही इसका माखौल उड़ाने में लगी है. आरोप है कि बिल्डर और एमसीडी अधिकारियों की मिलीभगत से पब्लिक टॉयलेट को तोड़कर कांप्लेक्स बनाया जा रहा है, जहां नीचे गोडाउन और ऊपर फ्लैट बनाए जा रहे हैं.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

पीएम नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभि‍यान का बीजेपी शासित एमसीडी ही पलीता लगा रही है. पीएम मोदी लोगों को शौचालय बनाने और पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने की नसीहत दे रहे हैं, लेकिन बीजेपी शासित एमसीडी ही इसका मजाक बना रहा है. यहां पब्लिक टॉयलेट तोड़कर प्राइवेट कांप्लेक्स बनाने का मामला सामने आया है.

स्वच्छता को लेकर बीजेपी के बड़े बड़े नेता लोगों के नसीहत दे रहे हैं तो वहीं बीजेपी शासित एमसीडी ही इसका माखौल उड़ाने में लगी है. आरोप है कि बिल्डर और एमसीडी अधिकारियों की मिलीभगत से पब्लिक टॉयलेट को तोड़कर कांप्लेक्स बनाया जा रहा है, जहां नीचे गोडाउन और ऊपर फ्लैट बनाए जा रहे हैं.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला तब संज्ञान में आया जब आम आदमी पार्टी के मनोनीत पार्षद धर्मेन्द्र कुमार ने इसकी शिकायत की. इस शिकायत के मुताबिक, बिल्डर ने एरिया को बढ़ाने के चक्कर में पब्लिक टॉयलेट ही तोड़ दिया है. दिल्ली के मोतिया खान इलाके में 3 शौचालय थे, जोकि 20 से 25 गज में बने थे. इन्‍हें तोड़ दिया गया.  

मामला सामने आते ही अब जांच की बात की जा रही है. उतरी दिल्ली के मेयर प्रीति अग्रवाल ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement