Advertisement

125 साल पहले इस सपने की वजह से स्वामी जी ने 'धर्म सम्मेलन' में दिया था भाषण

स्वामी विवेकानंद द्वारा विश्व धर्म सम्मेलन में दिए गएभाषण को 125 साल पूरे हो चुकें हैं. इस ऐतिहासिक भाषण में उनके शिष्यों का बहुत बड़ा हाथ है. जानें कैसे?पढ़ें पूरी खबर .

swami vivekananda swami vivekananda
वंदना भारती
  • ,
  • 11 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

स्वामी विवेकानंद ने 11 सितंर 1983 को शिकागो (अमेरिका) में विश्व धर्म सम्मेलन में दिए गए भाषण के 125 वर्ष पूरे हो चुकें हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र देश को 'यंग इंडिया, न्यू इंडिया' पर संबोधित कर रहे हैं. इस भाषण का प्रसारण सभी स्कूल-कॉलेजों में भी किया जा रहा है, UGC ने सभी छात्रों से पीएम का भाषण सुनने की अपील भी की थी. स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 में हुआ था. उनके जीवन का ये ऐतिहासिक भाषण साबित हुआ.

Advertisement
125 साल पहले जब स्वामी विवेकानन्द ने अपने भाषण की शुरुआत 'मेरे अमेरिकी भाइयो और बहनों' कहकर की थी जिसके बाद सभागार कई मिनटों तक तालियों की गूंज हर तरफ गूंजती रही.

आखिर क्यों गए थे स्वामी जी धर्म सम्मेलन में

ऐसा बताया जाता है कि दक्षिण गुजरात के काठियावाड़ के लोगों ने सबसे पहले स्वामी विवेकानंद को विश्व धर्म सम्मेलन में जाने का सुझाव दिया था. फिर चैन्नई के उनके शिष्यों ने भी निवेदन किया.

...कौन हैं रोहिंग्या? जिन्हें कोई भी देश अपनाने को तैयार नहीं

खुद विवेकानंद ने लिखा था कि तमिलनाडु के राजा भास्कर सेतुपति ने पहली बार उन्हें यह विचार दिया था. जिसके बाद स्वामीजी कन्याकुमारी पहुंचे थे.

आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि वह तैरकर समुद्र में उस चट्‌टान तक पहुंचे, जिसे आज विवेकानंद रॉक कहते हैं. वहां उन्होंने तीन दिन तक भारत के भूतकाल और भविष्य पर ध्यान किया.

Advertisement

जब शिकागो यात्रा के लिए शिष्यों ने जुटाया था धन

जैसे शिष्य एकलव्य ने गुरु द्रोणाचार्य को गुरु दक्षिणा में अंगूठा काट कर दिया था वैसे ही स्वामी जी जब चैन्नई लौटें तब उनके शिष्यों ने उनकी शिकागो जाने के सारे इंतजाम कर लिए थे. जिसके लिए सभी ने मिलकर अपने गुरु के लिए धन जुटा लिया था. लेकिन स्वामी जी ने कहा कि सारा जमा किया गया धन उसे गरीबों में बांट दिया जाए.

जब 'सपना' बना धर्म सम्मेलन में जाने की वजह

एक दिन स्वामी विवेकानंद को सपना आया कि रामकृष्ण परमहंस समुद्र पार जा रहे हैं और उन्हें पीछे आने का इशारा कर रहे हैं, लेकिन, विवेकानंद सपने की सच्चाई जानना चाहते थे, उन्होंने माता शारदा देवी से मार्गदर्शन मांगा.

विक्रम बत्रा, जिनकी शहादत की कसमें कारगिल की पहाड़ियां आज भी खाती हैं

जिसके लिए माता ने उन्हें इंतजार करने को कहा. तीन दिन के लंबे इंतजार के बाद शारदा देवी को सपने में रामकृष्ण परमहंस गंगा पर चलते हुए और उसमें गायब होते दिखे. फिर विवेकानंद आए और वह पानी उन्होंने दुनिया के सारे लोगों पर छिड़का और उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ. शारदा देवी ने विवेकानंद के गुरुभाई से कहा कि उन्हें कहें कि यह उनके गुरु की इच्छा है कि वे विदेश जाएं.

Advertisement

जानें किसका हिस्सा था 'धर्म सम्मेलन'

साल 1893 का 'विश्व धर्म सम्मेलन' कोलंबस द्वारा अमेरिका की खोज करने के 400 साल पूरे होने पर आयोजित विशाल विश्व मेले का एक हिस्सा था. अमेरिकी नगरों में इस आयोजन को लेकर इतनी होड़ थी कि अमेरिकी सीनेट में न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन, सेंट लुई और शिकागो के बीच मतदान कराना पड़ा, जिसमें शिकागो को बहुमत मिला था. जिसके बाद तय हुआ कि  'धर्म सम्मेलन' विश्व मेले का हिस्सा है.

9/11: जब विमान पर सवार होकर आई दहशत, राख हो गया World Trade Center

मिशिगन झील के किनारे 1037 एकड़ जमीन पर इस प्रदर्शनी में 2.75 करोड़ लोग आए थे. हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा लोग आए थे. बतादे सब देखने के लिए 150 मील चलना पड़ता था.

स्वामी ट्रेन से पहुंचे थे भाषण देने

साल 31 मई 1893 के दिन स्वामी विवेकानंद ने मुंबई से यात्रा शुरू करके याकोहामा से एम्प्रेस ऑफ इंडिया नामक जहाज से वेंकुअर पहुंचकर ट्रेन से शिकागो भाषण देने पहुंचे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement