Advertisement

स्वरा भास्कर ने साधा सरकार पर निशाना, बोलीं- पहले आर्थिक संकट से निपटना जरूरी

मध्य प्रदेश के इंदौर में संविधान बचाओ सभा में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और मेधा पाटकर शामिल हुईं. यहां भगत सिंह दीवाने ब्रिगेड समेत अन्य सामाजिक संगठनों ने CAA-NRC का जमकर विरोध किया.

स्वरा भास्कर स्वरा भास्कर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 02 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NRC) का पूरे देश में विरोध हो रहा है. दिल्ली के शाहीन बाग से लेकर मध्य प्रदेश तक इसकी धमक सुनाई दे रही है. अब इस विरोध-प्रदर्शन में राजनीतिक पार्टियां भी शामिल हो गई हैं.

मध्य प्रदेश के इंदौर में संविधान बचाओ सभा में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और मेधा पाटकर शामिल हुईं. यहां भगत सिंह दीवाने ब्रिगेड समेत अन्य सामाजिक संगठनों ने CAA-NRC का जमकर विरोध किया. कार्यक्रम के संयोजक और पूर्व महाधिवक्ता आनंद मोहन माथुर ने प्रदर्शनकारियों को संविधान का पाठ पढ़ाया और उन्हें NRC से होने वाले नुकसान के बारे में बताया. उन्होंने सभी से एनपीआर में कागज नहीं दिखाने के लिए कहा.

Advertisement

फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर के साथ शेयर की तस्वीर, लिखा स्पेशल मैसेज

नागरिकता कानून: वायरल वीडियो पर बोलीं IPS रूपा- जब फरहान अख्तर का ये हाल है...

अब ऐसे में मुंबई से स्पेशल इंदौर पहुंचीं स्वरा भी कहां चुप रहतीं. स्वरा ने सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की. स्वरा ने साफ शब्दों में कहा कि यह काला कानून है जो देश को बांट रहा है. नौजवान नौकरी के लिए परेशान हो रहा है, आर्थिक आपातकाल आया हुआ है, हर तरफ बेरोजगारी का संकट है, बजट आते ही शेयर बाजार धड़ाम से गिर जाता है तो फिर सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए या नागरिकता की बात करनी चाहिए.

इससे पहले स्वरा भास्कर ने शाहीन बाग में हुई गोलीबारी पर कहा था कि साल 2014 में जिस सरकार को देश ने चुना था, उसके बाद देश में ऐसे ही हालात पैदा होने थे. स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा- इस बारे में कुछ भी हैरान करने वाला नहीं है. साल 2014 में हमने जिन्हें चुना है उसका लॉजिकल रास्ता यही है. संघ की आप कोई भी विचारधारा उठा कर पढ़ लीजिए - उन्हें वोट देने के बाद हमें ऐसी ही स्थिति में ही आना था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement